नैनीताल से आगरा जाने वाली बस में कांवड़ियों ने चालक-परिचालक से की मारपीट, बस में तोड़फोड़

नैनीताल से आगरा जाने वाली बस में कांवड़ियों ने चालक-परिचालक से की मारपीट, बस में तोड़फोड़

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल से आगरा जाने वाली बस में चालक और परिचालक के साथ मारपीट कर दी गई। लाठी से बस के दरवाजे का शीशा तक तोड़ दिया। युवकों द्वारा किए गए इस उत्पात से बस में बैठीं सवारियां डर गईं। इस दौरान हड़कंप मच गया। एटा में हुई इस घटना के बाद इस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल से आगरा जाने वाली बस में चालक और परिचालक के साथ मारपीट कर दी गई। लाठी से बस के दरवाजे का शीशा तक तोड़ दिया। युवकों द्वारा किए गए इस उत्पात से बस में बैठीं सवारियां डर गईं। इस दौरान हड़कंप मच गया। एटा में हुई इस घटना के बाद इस मामले को लेकर चालक परिचालकों में रोष बना हुआ है।

नैनीताल से आने के बाद शनिवार को भवाली डिपो की बस हल्द्वानी से रात करीब आठ बजे के बाद 50 सवारियों को लेकर आगरा के लिए चली थी। आगरा के लिए भवाली डिपो में चालक लखविंदर सिंह एवं परिचालक चंद्रकांत ड्यूटी पर तैनात थे। बस स्टाफ के अनुसार एटा से तीन किमी आगे आगरा हाईवे पर 30-35 कांवड़ियों द्वारा गाड़ी को जबरन रुकवा दिया। एटा से आगरा जाना है बोल कर वे लोग बैठ गए। परिचालक द्वारा जब उनसे टिकट लेने को कहा तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। चालक और परिचालक के साथ मारपीट और यात्रियों संग भी उन्होंने गलत व्यवहार किया। बस के मुख्य द्वार का शीशा तोड़ दिया। इस घटना से सभी काफी घबरा गए थे।

कांवड़ियों को लेकर भवाली डिपो के इंचार्ज जीवन राम आर्या को भी अवगत कराया गया था। बावजूद इसके उन्होंने रूट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया था। इससे चालक परिचालकों में रोष बना हुआ है। इस मामले में वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी से भी शिकायत की गई है।