लखनऊ : स्पेशल टास्क फोर्स ने हिस्ट्रीशीटर समेत हैंड ग्रेनेड के पांच सौदगारों को पकड़ा
लखनऊ । जेल की सलाखों कैदियों को सबक सिखा देती हैं या फिर जरायम की दुनिया में आगे कर देती हैं। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसी ही अपराधी को गिरफ्तार किया। जो पहले मारपीट, हत्या, आर्म्स एक्ट, गुडां एक्ट के मामले में जेल गया और जेल से छूटने के बाद दहशत गर्दों का …
लखनऊ । जेल की सलाखों कैदियों को सबक सिखा देती हैं या फिर जरायम की दुनिया में आगे कर देती हैं। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसी ही अपराधी को गिरफ्तार किया। जो पहले मारपीट, हत्या, आर्म्स एक्ट, गुडां एक्ट के मामले में जेल गया और जेल से छूटने के बाद दहशत गर्दों का सौदागार बन गया। शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने गाजीपुर जनपद के हिस्ट्रीशीटर समेत पांच सौदगारों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल टास्क फोर्स को इनके पास हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। बता दें कि समय रहते स्पेशल टास्क फोर्स ने सौदगारों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है।
बता दें कि यूपी स्पेशल टास्क फोर्स को प्रदेश में अवैध असलहों की सप्लाई व उनकी ब्रिकी को रोकने के लिए निर्देशित किया गया था। इसका अनुपालन स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली गाजीपुर जनपद में करण्डा थानाक्षेत्र गॉव बन्दीपट्टी डिहवा में गंगा किनारे कुछ लोग हैण्ड ग्रेनेड लेकर मौजूद है।
वह हैण्ड ग्रेनेड को किसी बड़े अपराधी को बेचने की फिराक में है। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने गाजीपुर जनपद के करण्डा निवासी विनय सिंह उर्फ विक्की, महेश राजभर, नवीन पासवान, अभिषेक सिंह,रोहन राजभर और मनीष सिंह को गिरफ्तार किया है। बता दें कि विनय सिंह उर्फ विक्की गाजीपुर जनपद का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
पूछताछ के दौरान महेश राजभर ने बताया कि मेरे गॉव के रहने वाले अरविन्द, रोहित व बृजभान चेन्नई में काम करते है, जो इस जीवित हैण्ड ग्रेनेड को वहीं से लेकर आये थे और हम लोगों को यह ग्रेनेड दिये और बोले कि इन दोनों हैण्ड गेनेड को किसी अच्छे अपराधी/माफिया गिरोह को बेचना है।
जिस पर हम लोग जनपद गाजीपुर व वाराणसी में कई जगहो पर इसे बेचने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुख्यात माफिया धनजी गैंग के सदस्य व हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह उर्फ विक्की से हुई। बता दें कि साल 2019 में जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या के मामले में विनय उर्फ विक्की नामजद था। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था। हालांकि स्पेशल टास्क फोर्स मामले की तफ्तीश में जुट गई है
यह भी पढ़ें- लखनऊ : स्पेशल टास्क ने पकड़ी गांजे की खेप, 25 हजार रुपये में होता था सप्लाई…जानें क्या है मामला