बहराइच: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के इंटर में शिवा और हाई स्कूल में आदित्य ने जिला टॉप, परीक्षा परिणाम आते ही झूम उठे छात्र

बहराइच। सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इंटर में बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र शिवा ने 96.4% अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि हाई स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय के आदित्य शुक्ला 97.67% अंक हासिल कर अपना तथा परिवार का नाम रोशन किया …
बहराइच। सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इंटर में बुद्धा पब्लिक स्कूल के छात्र शिवा ने 96.4% अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि हाई स्कूल में जवाहर नवोदय विद्यालय के आदित्य शुक्ला 97.67% अंक हासिल कर अपना तथा परिवार का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम आते ही छात्र और छात्राएं खुशी से झूम उठीं। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। छात्रों के परिवार के लोग भी काफी खुश दिखे।
शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी किए गए। जिले में संचालित सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने दोपहर में परीक्षा परिणाम देखा। इंटर मीडिएट में बुद्धा पब्लिक स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र शिवा पांडेय ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। दूसरे नंबर पर इसी विद्यालय के ओजस्व श्रीवास्तव 96 प्रतिशत अंक पाकर रहे।
विद्धुष टंडन 95.4, प्राप्ति जायसवाल 94.6, संत पथिक विद्यालय के छात्र अभय गांधी 95.8%, गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्र प्रिंस को 95.2 और अर्ची अग्रवाल 94.2 प्रतिशत अंक मिले। जबकि हाई स्कूल के टॉप फाइव में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र
आदित्य शुक्ला ने 97. 67 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर रहे। ऐसी ड्रोलिया डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल 97 फ़ीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसी विद्यालय की हिमांशी पटेल व आस्था शुक्ला 96.6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। संत पथिक विद्यालय के आदित्य सिंह 96.6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
इसी विद्यालय के प्रत्यूष सिंह 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे व पियूष शुक्ला 94 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। परीक्षा परिणाम आते ही छात्र खुशी से झूम उठे। सभी ने विद्यालय पहुंचकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। परिवार के लोगों ने भी हर्ष जताया। डिवाइन ग्रेस स्कूल की प्रबंधक छवि रायतानी ने बताया कि परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों ने मेहनत कर सफलता पाई है।
यह भी पढ़ें:-सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित की