बाराबंकी: ब्लॉक अध्यक्ष पर हमले से नाराज भाकियू का कोतवाली के सामने धरना, पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बाराबंकी: ब्लॉक अध्यक्ष पर हमले से नाराज भाकियू का कोतवाली के सामने धरना, पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बाराबंकी। एक किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पर हुए हमले और हमलावरों को न पकड़े जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत (अराजनैतिक) ने शुक्रवार को क्षेत्रीय कोतवाली के सामने धरना दिया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र मूसेपुर गांव रहने वाले भारतीय किसान …

बाराबंकी। एक किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पर हुए हमले और हमलावरों को न पकड़े जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत (अराजनैतिक) ने शुक्रवार को क्षेत्रीय कोतवाली के सामने धरना दिया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र मूसेपुर गांव रहने वाले भारतीय किसान यूनियन टिकैत (अराजनैतिक) गुट के बनीकोडर ब्लाक अध्यक्ष सतीश चंद्र वर्मा को उनके गांव के ही शिव शंकर वर्मा, अयोध्या प्रसाद, देश राज वर्मा व अजय वर्मा ने 15 जून को जान से मारने की नियत से सतीश चंद्र वर्मा पर बांका, व अन्य औजार से हमला किया और मरा समझ कर भाग गए।

मरणासन्न अवस्था में घर वालों ने कोतवाली राम सनेही घाट ले कर आये।कोतवाली पुलिस ने इलाज के लिये सीएचसी बनीकोडर भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने बाराबंकी रिफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। परंतु गिरफ्तारी नहीं की।

नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत (अराजनैतिक) ने कोतवाली राम सनेही घाट परिसर में धरना देना जब शुक्रवार की सुबह देना शुरू किया तो कोतवाली में पुलिस टीम ने धरना देने से मना किया और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोगो ने कोतवाली के सामने पड़ी जमीन पर धरना देना शुरू कर दिया।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल,जिला उपाध्यक्ष शान्ति भूषण सिंह,मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा,युवा जिलाध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, मंगला रावत, जगदम्बा, संतोष यादव, प्रीतम वर्मा, विक्रम सिंह, रेनू श्रीवास्तव ने अपराधियों के पकड़े जाने पर ही धरना प्रदर्शन खत्म होगा।

पढ़ें-अयोध्या: संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 31 जुलाई को चक्का जाम करेगी भाकियू

ताजा समाचार