बाराबंकी: पेड़ से टकराकर खाई में पलटा ट्रक, एक की मौत

बाराबंकी। बांदा बहराइच राजमार्ग पर काफी दिनों से पड़े शीशम के पेड़ से टकराकर शुक्रवार को दो ट्रक खंती में जाकर पलट गए। जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों वाहनों के चालकों को भी चोटें आई हैं। हैदरगढ़ कोतवाली के राजापुर मजरे पोखरा गांव के सामने बांदा बहराइच राजमार्ग …
बाराबंकी। बांदा बहराइच राजमार्ग पर काफी दिनों से पड़े शीशम के पेड़ से टकराकर शुक्रवार को दो ट्रक खंती में जाकर पलट गए। जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों वाहनों के चालकों को भी चोटें आई हैं।
हैदरगढ़ कोतवाली के राजापुर मजरे पोखरा गांव के सामने बांदा बहराइच राजमार्ग पर काफी दिनों से एक शीशम का पेड़ बीच सड़क तक लटका हुआ था। जिसकी जंघाओं में पहले कई वाहन फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। जिस पर पुलिस व ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी। पर उन्होंने इस पेड़ की शाखाओं को नहीं काटा था। बीती रात एक रायबरेली की ओर से हैदरगढ़ तरफ जाते समय एक ट्रक इसी पेड़ में फसकर खंती में पलट गई।
वहीं हैदरगढ़ की ओर से रायबरेली जा रहे एक ट्रेलर भी शीशम के पेड़ में टकराकर खंती में चला गया इसी दौरान लोनी कटरा थाना के गांव मंगलपुर ककरी के पास हैदर गढ़ नगर पंचायत का बन रहा कूड़ा निस्तारण प्लांट पर मजदूरी करके बगैर हेलमेट लगाए बाइक से रात में घर जा रहे रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाने के मानपुर तीघरवा निवासी हजारीलाल 45 बेटा महादेव की हादसे में मौत हो गई।
दुर्घटना की जानकारी होने तमाम ग्रामीण सड़क पर अपने-अपने घरों से आ गए। यहां सड़क पर एक घायल पड़ा हुआ था और उसकी मोटरसाइकिल काफी दूर पड़ी हुई थी। इसके अलावा दो ट्रक खंती में पड़े दिखाई दिए। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। शुक्रवार सुबह कोतवाली पुलिस ने मृतक हजारीलाल लोध को एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ ले गए। जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी काफी पहले मौत हो चुकी है।
कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम भरवा कर जिला मुख्यालय भेज दिया है। और ट्रेलर व उसका चालक को कोतवाली आया है। राजापुर के ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले हमारे गांव के सामने बांदा महाराज मार्ग पर एक शीशम का पेड़ गिर गया था जो आधी सड़क का फैलाव में फैला हुआ था। और सिंगल सड़क से आवागमन हो रहा था जिसमें पहले भी कई वाहन पलट गए थे लेकिन किसी की जान नहीं गई थी वन विभाग को पेड़ काटने की सूचना दी गई थी लेकिन उनके द्वारा पेड़ नहीं काटा गया था।
यदि इस पेड़ को वन विभाग ने काट दिया होता तो शायद हजारीलाल मजदूर की जान बच जाती। और उसके बच्चे अनाथ न होते। इस संबंध में हैदरगढ़ कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा ने बताया कि ट्रेलर की चपेट में आकर हजारीलाल बाइक सवार की मौत हुई है। यदि वह हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी क्योंकि उसके सिर में ही गंभीर चोट आई है।
पढ़ें-ललितपुर : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत