रुद्रपुर: केबल टीवी संचालक ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

रुद्रपुर, अमृत विचार। केबल टीवी संचालक ने एसएसपी से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। संचालक ने एक व्याक्ति पर उसकी जमीन को धोखाधड़ी कर किसी अन्य को बेचने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। केबल टीवी संचालक ने एसएसपी से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। संचालक ने एक व्याक्ति पर उसकी जमीन को धोखाधड़ी कर किसी अन्य को बेचने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

शहर में केबिल टीवी एवं इंटरनेट सेवा का कार्य करने वाले गोल मार्केट निवासी राजेश चावला उर्फ काली चावला ने एसएसपी को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने वर्ष 2005 में ग्राम शिमला बहादुर, तहसील किच्छा में सुभागा देवी से जमीन अपने स्टाफ के रहने के लिए खरीदी थी। किसी कारण वह इस जमीन पर निर्माण कार्य नहीं करा सका।

लेकिन उनका स्टाफ वहां आता जाता रहता था। 22 जनवरी 2022 को उनके एक स्टाफ कर्मी ने बताया कि इस जमीन पर किसी ने मकान बना लिया है। जिसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। तो देखा कि उनकी जमीन पर एक मकान बना हुआ है और बराबर में निर्माण कार्य चल रहा है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह मकान अजय पाल का है और उन्होंने यह जमीन शांतिपुरी निवासी उत्तम सिंह से खरीदी है।

और अधिक जानकारी जुटाने पर पता चला कि उत्तम सिंह को यह जमीन ग्राम भगवानपुर के राजेश दुबे ने अपनी बताकर बेची थी। जिसकी शिकायत उन्होंने संबंधित थाना पुलिस से की। लेकिन पुलिस के कई बार बुलाने पर भी राजेश दुबे थाने नहीं आया। राजेश चावला ने बताया कि राजेश दुबे एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है।

उस पर हत्या, लूट व फिरौती के कई मामलों में दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। आरोप लगाया कि राजेश दुबे उन्हे जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि 11 को निपटा चुका हूं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ा, अब क्या बिगड़ेगा। पीड़ित ने आरोपी से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Bareilly: 17.50 लाख कीमत की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों में करते थे सप्लाई
लखीमपुर खीरी: बुलडोजर देख भड़के अतिक्रमणकारी, ढाह दीं बरसों पुरानी दुकानें...जमकर हंगामा
जम्मू-कश्मीर: डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
Bareilly: बच्ची का शव बंद ढाबे में मिला, शरीर पर खरोंच के निशान...PM रिपोर्ट में होगा खुलासा!
ED ने ‘फिटजी’ के खिलाफ धनशोधन मामले में दिल्ली-एनसीआर में की छापेमारी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक संतोष और कौस्तुभ का पार्थिव शरीर पहुंचा पुणे, मंत्री मुरलीधर मोहोल ने दी श्रद्धांजलि