एटा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोग की हुई मौत

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के सकीट क्षेत्र में गुरूवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के खरगपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्राली समेत पलट गया। इस हादसे में घायल ट्राली सवार …
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के सकीट क्षेत्र में गुरूवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के खरगपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्राली समेत पलट गया।
इस हादसे में घायल ट्राली सवार दो लोगों को गंभीर हालत में एटा मेडिकल कालेज भेजा गया जहां डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
पढ़ें-बाराबंकी: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव