बुलंदशहर : 18 किमी दौड़ने की युवक ने लगाई शर्त, रेस और जिंदगी दोनों से गया हार, जानें क्या है पूरा मामला

ककोड़/ बुलंदशहर, अमृत विचार । एक युवक ने अपने दोस्तों से 18 किलोमीटर की दौड़ दो घंटे में पूरी करने की शर्त लगाई। जीतने पर उसे 2 हजार रुपये मिलने थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। युवक ने रेस लगाई ज़रूर लेकिन वो इसे हार गया और उसकी जान भी चली गयी। शर्त लगाने वाले युवक …
ककोड़/ बुलंदशहर, अमृत विचार । एक युवक ने अपने दोस्तों से 18 किलोमीटर की दौड़ दो घंटे में पूरी करने की शर्त लगाई। जीतने पर उसे 2 हजार रुपये मिलने थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। युवक ने रेस लगाई ज़रूर लेकिन वो इसे हार गया और उसकी जान भी चली गयी। शर्त लगाने वाले युवक का नाम समीर है और वो सेना और पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसके लिए रोजाना 10 किमी की दौड़ लगाता था।
बताया गया कि कस्बे के मोहल्ला ठाकुरान निवासी 20 वर्षीय समीर पुत्र सरफुद्दीन मंगलवार की शाम सिकंदराबाद ककोड़ मार्ग पर दौड़ लगा रहा था। इसी दौरान उसने दोस्तों से दो हजार रुपये में सिकंदराबाद से ककोड़ तक 18 किमी की दौड़ दो घंटे में पूरी करने की शर्त लगा ली।
तीन दोस्तों के साथ शाम छह बजे उसने सिकंदराबाद से दौड़ना शुरू किया। बताया गया कि 16 किमी दौड़ने के बाद गांव सलेमपुर जाट के पास अचानक समीर की तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर गया। दोस्तों और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने समीर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर समीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
यह भी पढ़ें –मलेशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,685 नए मामले दर्ज, आठ की मौत