हंगामा होने के डर से बरेली कॉलेज में निरस्त कराई गई परीक्षा

हंगामा होने के डर से बरेली कॉलेज में निरस्त कराई गई परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। बीकॉम का पेपर निरस्त होने की सूचना के बाद परीक्षार्थियों के हंगामा करने जैसे हालात हो गए। बरेली कॉलेज प्रबंधन डर गया। यहां पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पेपर दे रहे थे। हंगामा न हो, इसलिए निरस्त हो चुकी परीक्षा बरेली कॉलेज में परीक्षा कराई गई। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन का कहना है …

बरेली, अमृत विचार। बीकॉम का पेपर निरस्त होने की सूचना के बाद परीक्षार्थियों के हंगामा करने जैसे हालात हो गए। बरेली कॉलेज प्रबंधन डर गया। यहां पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पेपर दे रहे थे। हंगामा न हो, इसलिए निरस्त हो चुकी परीक्षा बरेली कॉलेज में परीक्षा कराई गई। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि परीक्षा शुरू होने के बाद सूचना मिली।

परीक्षा में अधिक संख्या में छात्र थे। यदि अचानक उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराकर वापस करते तो छात्र हंगामा कर सकते थे। इससे दूसरे विषयों की परीक्षा दे रहे छात्रों को परेशानी होती। वहीं द्वितीय पाली में कई कक्षों में प्रश्नपत्र देर से पहुंचे। इसकी सूचना पर प्राचार्य ओपी राय ने निरीक्षण किया और नाराजगी जाहिर की। कई कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे ही नहीं थे।

पहले भी लीक हो चुके हैं पेपर
इस बार शुरू से ही मुख्य परीक्षा को लेकर कुछ न कुछ गड़बड़ी हो रही है। सबसे पहले बरेली कॉलेज में 1 जुलाई को अंग्रेजी का प्रश्नपत्र पहले की पाली में खुल जाने की वजह से परीक्षा निरस्त की गई थी। इसके बाद बिजनौर में करीब एक सप्ताह पूर्व व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना छात्र ने डीएम से की थी। इसके अलावा परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा अचानक परीक्षा निरस्त कर तिथि बदलने से भी छात्र परेशान होकर हंगामा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की टीम ने नाली से हटवाया अतिक्रमण, लोगों ने किया हंगामा

 

 

 

 

 

ताजा समाचार

हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 6 की मौत...कई लोग घायल
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित