जौनपुर : ओपी राजभर का बड़ा बयान, बोले – अखिलेश से तलाक मिलने के बाद सोचेंगे 2024 में रहेंगे किसके साथ

जौनपुर : ओपी राजभर का बड़ा बयान, बोले – अखिलेश से तलाक मिलने के बाद सोचेंगे 2024 में रहेंगे किसके साथ

जौनपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन के भविष्य के बारे में कहा, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ‘तलाक’ मिलने के बाद 2024 के बारे में सोचेंगे। राजभर ने बुधवार को …

जौनपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन के भविष्य के बारे में कहा, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ‘तलाक’ मिलने के बाद 2024 के बारे में सोचेंगे।

राजभर ने बुधवार को जौनपुर में संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश पर हमलावर रुख बरकरार रखते हुए उन्हें नसीहत भी दे डाली कि उप्र में सपा सरकार के कामों पर वे एक बार नजर डाल लें। लखनऊ से गाजीपुर जाने के दौरान रास्ते में यहां कुछ देर रुकने पर राजभर ने अखिलेश से तल्खी के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव बंद एसी कमरों में बैठ कर सियासत कर रहे हैं। कमोबेश, कांग्रेस भी एसी कमरों से सियासत करती थी। आज कांग्रेस का हश्र यह हुआ कि उसके दो विधायक बचे हैं जबकि बसपा का मात्र एक विधायक है।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं, जबकि दूसरा व्यक्ति (अखिलेश यादव) बंद एसी कमरे में बैठकर केवल ट्वीट कर वोट मांग रहा है। ऐसे में कोई वोट देने वाला नहीं है।

राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे को लेकर अखिलेश यादव की तरफ से आये बुलडोजर वाले बयान को लेकर राजभर ने उन्हें नसीहत दी कि सपा अध्यक्ष को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान आजमगढ़ में जनता लगातार उनसे इस बात की शिकायत कर रही थी कि सपा के कार्यकाल में यहां पर त्राहिमाम मचा हुआ था।

सुभासपा और सपा के रिश्तों में आयी तल्खी के बाद गठबंधन के भविष्य को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में राजभर ने कहा, “हम खुद अखिलेश यादव से तलाक नहीं ले सकते हैं। पहले अखिलेश से तलाक मिल जाए तब 2024 के बारे में सोचेंगे।

यह भी पढ़ें –बाजपुर: नौ कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

ताजा समाचार