बरसात में आई हल्द्वानी को जलभराव से मुक्ति दिलाने की याद, कमिश्नर ने कसे विभागों के पेंच

बरसात में आई हल्द्वानी को जलभराव से मुक्ति दिलाने की याद, कमिश्नर ने कसे विभागों के पेंच

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में ड्रेनेज सिस्टम की कमी शहर वासियों की परेशानी का सबब बनती जा रही है। बरसात के मौसम में सिंचाई नहरों के ओवरफ्लो होने के बाद पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, वहीं मुख्य सड़कों के लबालब होने से राहगीर भी परेशान होते हैं। गड्ढों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में ड्रेनेज सिस्टम की कमी शहर वासियों की परेशानी का सबब बनती जा रही है। बरसात के मौसम में सिंचाई नहरों के ओवरफ्लो होने के बाद पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, वहीं मुख्य सड़कों के लबालब होने से राहगीर भी परेशान होते हैं। गड्ढों वाली सड़कों में सफर के दौरान रोजाना वाहन सवार चोटिल होते हैं बावजूद इसके सिस्टम में बैठे जिम्मेदार हैं कि समस्या का स्थायी समाधान ढूंढना तक जरूरी नहीं समझते।

जलभराव को लेकर विभिन्न विभागों  के अधिकारियों  के साथ बैठक लेते कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत।

आज जलभराव और पेयजल लाइनों में लीकेज जैसी समस्याओं को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नगर निगम, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कुमाऊं आयुक्त ने तात्कालिक रूप से शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की वजह से कहीं भी जलभराव जैसी स्थिति बन रही हो तो उसे चिह्नित कर दोषियों के चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद कुमाऊं आयुक्त, साथ में डीएम धीराज गर्ब्याल और मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला।

कुमाऊं आयुक्त ने सभी विभागों से आपस में कोआर्डिनेशन करते हुए तत्काल नहरों में ओवरफ्लो होने वाले स्थानों का चिन्हीकरण करते हुए सिंचाई नहर की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही बद्रीपुरा में घरों में पानी घुसने की स्थिति को रोकने के लिए सिंचाई नहर की दीवार ऊंची करने के लिए अधिकारियों निर्देश दिए। कुमाऊं आयुक्त ने जल संस्थान को 10 दिन के भीतर शहर की विभिन्न सड़कों में मौजूद लीकेज बंद करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु के OPD में मरीजों की भीड़, आग के बाद इलाज प्रभावित, टालने पड़े 12 ऑपरेशन
UP News: पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत पांच लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, मामला दर्ज 
'हैलो, मैं D कंपनी से बोल रहा हूं... ',मुंबई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के दौरान एक व्यक्ति हिरासत में 
उत्तर प्रदेश सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- चंबल की पहाड़ियों में हो रहा है अवैध खनन, मिलीभगत का भी लगाया आरोप
गोसाईगंज की 100 बीघा जमीन पर चला बुलडोज़र, LDA ने की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
निखिल टीकाराम फुंडे अयोध्या के नए जिलाधिकारी, चंद्र विजय सिंह का हुआ तबादला