एलन मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को दी धमकी, कहा- आपके वकीलों को रोकने की जरूरत

एलन मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को दी धमकी, कहा- आपके वकीलों को रोकने की जरूरत

सेन फ्रांसिस्को। एलन मस्क और सोशल मीडिया मंच ट्विटर के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें कहा गया है कि ट्विटर डील कैंसिल होने से पहले एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक धमकी भरा मैसेज भेजा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पराग के …

सेन फ्रांसिस्को। एलन मस्क और सोशल मीडिया मंच ट्विटर के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें कहा गया है कि ट्विटर डील कैंसिल होने से पहले एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक धमकी भरा मैसेज भेजा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पराग के वकील फाइनेंसियल स्टेटमेंट मांगने के बाद परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

इस मैसेज में एलन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी के वकील परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मस्क ने पराग को ये मैसेज तब भेजा था जब ट्विटर के वकीलों ने उन वित्तीय जानकारियों की मांग की थी। दरअसल, उनसे पूछा था कि वो 44 अरब डॉलर की रकम कहां से लाएंगे। ये जानकारी ट्विटर की तरफ से मस्क के खिलाफ दाखिल केस में दी गई है।

एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा
दूसरी तरफ डील कैंसिल होने के बाद ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। ट्विटर चाहता है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर (करीब 4,300 रुपए) के हिसाब से जो डील हुई है, मस्क उसे पूरा करें। मस्क ने इस मुकदमे के बाद ट्विटर का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “जरा विडंबना देखिए”।

ट्वीट कर दिए डील कैंसिल करने के संकेत
एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह डील कैंसिल कर दी थी। उन्होंने ट्वीट करके पहले ही संकेत दे दिए थे कि उनकी इस डील में अब दिलचस्पी नहीं रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने अभी तक फर्जी और स्पैम अकाउंट की संख्या की जानकारी नहीं दी है। मस्क ने इस डील को कैंसिल करने के बाद एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने चार इमेज लगाईं थी और एक तरह से डील का मजाक उड़ाया था। इन तस्वीरों के जरिये उन्होंने कहा, “मैं ट्विटर नहीं खरीद सकता। फिर उन्होंने बॉट अकाउंट की जानकारी नहीं दी।

ये भी पढ़ें:- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा, बोले- क्या हुआ तेरा वादा…राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का