बरेली: डिजिलॉकर से सीबीएसई का परिणाम चेक कर पाएंगे छात्र, जानें कैसे?

बरेली: डिजिलॉकर से सीबीएसई का परिणाम चेक कर पाएंगे छात्र, जानें कैसे?

बरेली, अमृत विचार। दस्तावेजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की ओर से नई पहल की जा रही है। इसके तहत छात्र डिजिलॉकर एप के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं और सुरक्षित रख सकते हैं। सीबीएसई के छात्रों को इसके लिए उनके स्कूलों से …

बरेली, अमृत विचार। दस्तावेजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की ओर से नई पहल की जा रही है। इसके तहत छात्र डिजिलॉकर एप के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं और सुरक्षित रख सकते हैं। सीबीएसई के छात्रों को इसके लिए उनके स्कूलों से छह अंकों का एक गोपनीय पिन भी मुहैया कराया जाएगा।

इस पिन की मदद से छात्र डिजिलॉकर पर अपनी मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न दस्तावेज हासिल कर पाएंगे। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से एक नोटिस जारी कर यह जानकारी स्कूलों को दे दी गई है। छात्रों के डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा मजबूत करने के लिए सीबीएसई इस छह अंकों के सिक्योरिटी पिन वाली व्यवस्था की शुरुआत कर रहा है।

सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव होने के बाद छात्र इश्यूड डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाकर अपने डिजिटल एकेडमिक दस्तावेज देख पाएंगे। बताया कि इसमें पिन के याद न रहने या खो जाने के बाद दोबारा से छात्र फोन के माध्यम से पिन एक्टिवेट कर सकते हैं।

छात्रों को सिक्योरिटी पिन पाने के लिए सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद उन्हें डाउनलोड पिन फाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पिन फाइनल डाउनलोड होने के बाद स्कूल इन्हें सुरक्षित ढंग से छात्रों को अलग-अलग वितरित कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांवड़ियों को लुभा रही भोलेनाथ संग बाबा के बुलडोजर वाली टीशर्ट, देखें Photos

ताजा समाचार

कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...
शाहजहांपुर: मानसिक रूप से परेशान जेई की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
प्रयागराज: छात्रा को ही दुष्कर्म का जिम्मेदार मानकर आरोपी को हाईकोर्ट ने दी जमानत
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
कानपुर में बीमारी से हारे वृद्ध ने फांसी लगा दी जान: न्यूरो की समस्या से थे पीड़ित, शव लटका देख चीख पड़ा भांजा...
कानपुर के जाजमऊ में घर में डिलीवरी से बिगड़ी हालत, महिला की अस्पताल में मौत: मायके वालों ने मार डालने का लगाया आरोप