मानसून वर्षा अच्छी होगी, फसलों का भरपूर उत्पादन होगा: नरेन्द्र सिंह तोमर

मानसून वर्षा अच्छी होगी, फसलों का भरपूर उत्पादन होगा: नरेन्द्र सिंह तोमर

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को आशा व्यक्त की कि इस बार मानसून के दौरान देश में अच्छी वर्षा होगी और फसलों का भरपूर उत्पादन होगा।तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं के प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश के कुछ हिस्सों …

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को आशा व्यक्त की कि इस बार मानसून के दौरान देश में अच्छी वर्षा होगी और फसलों का भरपूर उत्पादन होगा।तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं के प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश के कुछ हिस्सों में कम वर्षा के कारण फसलों की बुवाई में आयी कमी पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में अच्छी वर्षा हो रही है और अभी फसलों की बुवाई को लेकर कोई टिप्पणी उचित नही है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार मानसून के दौरान बहुत अच्छी वर्षा होगी और मौसम विभाग ने भी इसी तरह का संकेत दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने बेहतरीन प्रौद्योगिकियों का विकास किया है जिसका लाभ निश्चित रूप से किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की विकसित नयी-नयी तकनीकों के कारण ही पिछले आठ वर्ष के दौरान देश के लाखों किसानों की आय दोगुनी से भी अधिक हो गयी है और उनके जीवन में भारी परिवर्तन आया है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: SC एडीजीपी, आईएएस अधिकारी की याचिका पर 18 जुलाई को करेगा सुनवाई