कैटरीना कैफ ने ‘फोन भूत’ का मोशन पोस्टर किया शेयर, कैप्शन में लिखा यह

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका है। View this post on Instagram A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) एक्ट्रेस ने फिल्म ‘फोन भूत’ का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका है।
एक्ट्रेस ने फिल्म ‘फोन भूत’ का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी एक भूतिया रूम में सोफे पर बैठे हैं और उनके ऊपर और आस पास कंकाल है। टेबल पर भी दांत और हड्डियों के साथ अजीबो गरीब सामान पड़ा हुआ है।
पोस्टर में कैटरीना कैफ बार्बी हेयरकट में नजर आ रही है। उन्होंने गले में हड्डियों की माला पहनी हुई है। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भूतों की दुनिया से नॉट आउट’। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे है, वही फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है।
पढ़ें-‘केस तो बनता है’ में वकील की भूमिका में नजर आएंगे रितेश देशमुख, जल्द शुरू होगा शो