बरेली: छात्र लेकर आया फरियाद, डीआईओएस से मिली दुत्कार

बरेली, अमृत विचार। स्कूल में प्रवेश संबंधी जानकारी लेने आए छात्र और अभिभावक के साथ अभद्र व्यवहार कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भगा दिया। अधिकारी के व्यवहार से आहत अभिभावक ने मामले की शिकायत संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक अजय द्विवेदी से की है। उनका कहना है कि डीआईओएस के खिलाफ जिलाधिकारी से भी शिकायत करेंगे …
बरेली, अमृत विचार। स्कूल में प्रवेश संबंधी जानकारी लेने आए छात्र और अभिभावक के साथ अभद्र व्यवहार कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भगा दिया। अधिकारी के व्यवहार से आहत अभिभावक ने मामले की शिकायत संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक अजय द्विवेदी से की है। उनका कहना है कि डीआईओएस के खिलाफ जिलाधिकारी से भी शिकायत करेंगे ।
गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे संजय निगर निवासी दिव्यांशु अरोरा अभिभावक राजीव शर्मा के साथ सीबीएसई से यूपी बोर्ड के स्कूल में प्रवेश की अनुमति के लिए डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। उन्हें उम्मीद थी कि शिक्षा विभाग के जिले के सबसे बड़े अधिकारी से उनकी समस्या का निवारण हो जाएगा। राजीव शर्मा ने बताया कि वह जैसे ही गेट पर रजिस्टर में इंट्री कर कार्यालय पहुंचे तो डीआईओएस छात्र के प्रवेश की बात सुनते ही आग बबूला हो गए। आरोप है कि डीआईओएस ने तुरंत उन्हें चेंबर से भाग जाने के लिए कह दिया।
यह कार्यालय है। स्कूल थोड़ी है, जब छात्र की समस्या सुन ली गई तो कितनी बार सुना जाएगा। छात्र व अभिभावक की ओर से लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं—सोमारू प्रधान, डीआईओएस।
यह भी पढ़ें- बरेली: शील चौराहे से छात्र का अपहरण, तीन गिरफ्तार