लखनऊ : नारायण के लिए भगवान बनकर आये राजेन्द्र, पतंग का तार बना मुसीबत, जानें पूरी कहानी

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में नारायण के लिए राजेन्द्र भगवान बनकर आये, नहीं तो तड़पते नारायण के जान पर बन आयी थी, नारायण को बचाने में राजेंद्र की भी जान जा सकती थी,लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। यह घटना कल की बतायी जा रही है। दरअसल,बिरहाना रेलवे क्रासिंग के …
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में नारायण के लिए राजेन्द्र भगवान बनकर आये, नहीं तो तड़पते नारायण के जान पर बन आयी थी, नारायण को बचाने में राजेंद्र की भी जान जा सकती थी,लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। यह घटना कल की बतायी जा रही है।
दरअसल,बिरहाना रेलवे क्रासिंग के पास स्थित रेलवे लाइन को नारायण नाम का शख्स क्रास कर रहा था,इसी बीच वहां पर पतंग में मांझे की जगह इस्तेमाल होने वाला तार लटक रहा था, वह तार सीधे हाइटेंशन लाइन में फंसा हुआ था, जिसमें करंट आ रहा था, इसी लटकते तार की चपेट में नारायण आ गया और रेलवे लाइन के बीच में गिरकर तड़पने लगा, नारायण को तड़पता देख वहां दर्जनों लोग तमाशबीन बन जाते हैं,लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ता,एक तरफ करंट का खतरा तो दूसरी तरफ ट्रेन भी किसी समय आ सकती थी,इसी बीच बाइक से गुजर रहे नागरिक सुरक्षा यहियागंज के स्टाफ अफसर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव की नजर भीड़ पर पड़ी, गाड़ी रोककर वो बिना अपनी जान की परवाह किए तुरंत नारायण के पास पहुंचे, वहां पहुंच कर, एक डंडे से उस तार को हटाया और नारायण को अलग किया।
उसके बाद एक शख्स की मदद से नारायण को उठाकर रेलवे क्रासिंग के पास लाए, और 112 नंबर डायल किया। घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल नारायण को अस्पताल पहुंचाया । जीआरपी व पीड़ित नारायण के भाई ने राजेंद्र श्रीवास्तव के अदम्य साहस की भरपूर प्रशंसा की। वहीं नागरिक सुरक्षा लखनऊ के चीफ वॉर्डन अमर नाथ मिश्र ने कहा कि सिविल डिफेंस हमेशा ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे रहता है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र श्रीवास्तव के इस अदम्य साहसिक कार्य से पूरा सिविल डिफेंस परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
यह भी पढ़ें –बहराइच : आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में चार घायल