बरेली: जिले में आठ स्थानों पर कांवड़ यात्रियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

बरेली, अमृत विचार। आगामी 14 जुलाई से सावन आरंभ हो रहा है। बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्र से कांवड़ियों का जत्था शहर से गुजरेगा। इसको लेकर पूर्व से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश मंगलवार को जारी किए, जिसके …
बरेली, अमृत विचार। आगामी 14 जुलाई से सावन आरंभ हो रहा है। बड़ी संख्या में दूर-दराज क्षेत्र से कांवड़ियों का जत्था शहर से गुजरेगा। इसको लेकर पूर्व से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश मंगलवार को जारी किए, जिसके अनुपालन में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने कांवड़ियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर टीमों का गठन कर दिया है। वहीं निगरानी के लिए कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डिप्टी एसीएमओ डॉ. सीपी सिंह को बनाया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के जत्थे गुजरने के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। इसके आधार पर जिले में चौपुला, रामगंगा, देवचरा, बहेड़ी बस अड्डा, नवाबगंज, मीरगंज, भमौरा में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी। इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि विभाग की दो सदस्यीय टीमें होंगी, जिसमें एक डॉक्टर और एक कर्मचारी शामिल होगा। किसी भी कांवड़िया को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर फौरन टीम की ओर से परीक्षण कर इलाज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: 198 रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी, अब PAC के बेड़े में शामिल, SSP ने दिलाई शपथ