UPPSC Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1285 अभ्यर्थी हुये सफल

UPPSC Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1285 अभ्यर्थी हुये सफल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 की परीक्षा का परिणाम आज मंगलवार को घोषित कर दिया। सचिव जगदीश के अनुसार 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। कुछ पदों के लिए न्यूनतम अर्हता मानक धारित न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 की परीक्षा का परिणाम आज मंगलवार को घोषित कर दिया। सचिव जगदीश के अनुसार 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं।

कुछ पदों के लिए न्यूनतम अर्हता मानक धारित न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए हैं। 23 से 27 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज व गाजियाबाद में आयोजित मुख्य परीक्षा में 5957 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पीसीएस 2021 मेंस में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी। 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 6,91,173 अभ्यर्थियों में से 3,21,273 उपस्थित हुए थे।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान बोर्ड ने घोषित किया 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक