सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की नई चेतावनी, बोला- सबके सामने माफी मांगो

सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की नई चेतावनी, बोला- सबके सामने माफी मांगो

मुंबई। बीते महीने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली पुलिस के अधिकारी एच.जी.एस. धालीवाल के हवाले से बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा …

मुंबई। बीते महीने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली पुलिस के अधिकारी एच.जी.एस. धालीवाल के हवाले से बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि उसका समुदाय सलमान खान को काले हिरण के शिकार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तक माफ नहीं करेगा। धालीवाल ने कहा, उसने (लॉरेंस) कहा कि बिश्नोई समाज काले हिरण को भगवान जम्भेश्वर का अवतार मानता है इसलिए अदालत का फैसला…अंतिम फैसला नहीं होगा।

पुलिस के मुताबिक़, लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान की किस्मत का फैसला कोई अदालत नहीं करेगी, बल्कि वे खुद करेंगे। पुलिस के सामने अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कहा है कि अगर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान इस मामले में सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांग लेते हैं तो उनका मन बदल भी सकता है। बिश्नोई ने बताया कि उनका समाज काले हिरण को उनके धर्म गुरु भगवान जुम्बेश्वर (जम्बाजी) का पुनर्जन्म मानते हैं। इसलिए वे सलमान द्वारा उनका शिकार किए जाने की घटना से बुरी तरह आहत हैं।

बता दें कि पिछले महीने की 5 तारीख को सलमान खान के पिता सलीम खान जब मॉर्निंग वॉक के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड की एक बैंच पर बैठे थे, तभी उन्हें धमकी भरा एक अज्ञात लेटर मिला था। इस लेटर में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का हाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह करने की बात कही गई थी, जिनकी इससे कुछ दिनों पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में खबर यह तक आई थी कि सलमान को मारने दो शार्पशूटर उनके घर के बाहर तक पहुंच गए थे। लेकन वहां मुंबई पुलिस का सुरक्षा पहरा देख पकड़े जाने के डर से वे भाग गए थे।

पिछले दिनों ईद पर सलमान खान ने हर बार की तरह घर की छत पर आकर अपने फैन्स का अभिवादन नहीं किया था। बताया जाता है कि उन्होंने यह निर्णय बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद ही लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने उन्हें घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी।

क्या है काला हिरण मामला?
साल 1998 में जब सलमान खान राजस्थान में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ मिलकर जोधपुर के पास मथानिया में दो काले हिरणों का शिकार किया था। सलमान पर घोड़ा फर्म्स के पास भी एक चिंकारा का शिकार करने का आरोप था। बिश्नोई समाज ने सलमान और उनके साथियों के इस कृत्य के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में सलमान को अरेस्ट भी किया गया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। अप्रैल 20018 में जोधपुर कोर्ट से सलमान खान को 5 साल की जेल हुई थी। जबकि बाकी लोगों को बरी कर दिया गया था।

 

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का लॉरेंस बिश्नोई निकला मास्टरमाइंड, दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

 

ताजा समाचार

शेयर बाजार में दिखा पहलगाम हमले का असर: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के स्तर से नीचे, जानिए विशेषज्ञों की राय...
शाहजहांपुर में चेकिंग अभियान जारी, बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पर 15 बाइकों का चालान
PAK रेंजर्स के कब्जे में BSF का जवान, पिता ने कहा- परिवार बेटे की वापसी का कर रहा बेसब्री से इंतजार
लखीमपुर खीरी: पूर्व प्रधान ने भाजपा नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे मंडल महामंत्री
बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी आग में फंसी मां-बेटी- सीढ़ी लगाकर उतारा गया, तीन दमकल ने एक घंटे में पाया काबू 
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हवलदार को दी गई श्रद्धांजलि