अयोध्या : आज से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान, सूर्यास्त से पहले उतारा जाएगा ध्वज

अयोध्या, अमृत विचार। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ लगाए जाने के संबंध में समस्त पंचायत सचिवों/ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूहों, विद्यालयों, कोटेदारों एवं पंचायत सहायकों …
अयोध्या, अमृत विचार। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जायेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ लगाए जाने के संबंध में समस्त पंचायत सचिवों/ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूहों, विद्यालयों, कोटेदारों एवं पंचायत सहायकों को निर्देशित किया गया है।
शासन की तरफ से जनपद अयोध्या को 3 लाख 90 हजार झण्डे बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान अवधि में विभिन्न संस्थाओं में फहराये जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मानपूर्वक लगाया एवं सूरज डूबने से पहले तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक उतारकर रख लिया जायेगा। तिरंगे झण्डों की बिक्री समस्त कोटेदारों एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से की जायेगी।
यह भी पढ़ें –बरेली: मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत महोत्सव के तहत बाइक रैली को किया रवाना