गौतम बुद्ध नगर: पीजीआईसीएच का दौर करने पहुंची विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल, कहा- यहां का माहौल काफी सुखद

गौतम बुद्ध नगर: पीजीआईसीएच का दौर करने पहुंची विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल, कहा- यहां का माहौल काफी सुखद

गौतम बुद्ध नगर। चिकित्सा शिक्षा विभाग की विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज पीजीआईसीएच का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इतना ही नहीं विभागों के विभागाध्यक्ष से मुलाकात भी की। विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल ने संस्थान स्थित पीडियाट्रिक, हेमोटो ऑन्कोलॉजी वार्ड, मदर न्यूनेटल केअर …

गौतम बुद्ध नगर। चिकित्सा शिक्षा विभाग की विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज पीजीआईसीएच का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इतना ही नहीं विभागों के विभागाध्यक्ष से मुलाकात भी की। विशेष सचिव दुर्गा शक्ति नागपाल ने संस्थान स्थित पीडियाट्रिक, हेमोटो ऑन्कोलॉजी वार्ड, मदर न्यूनेटल केअर यूनिट, पीडियाट्रिक कार्डिएक आईसीयू, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, बायोकेमिस्ट्री विभाग सहित इमरजेंसी आदि विभागों का निरीक्षण भी किया गया।

अपने दौरे के दौरान पीजीआईसीएच में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्होंने बेहतर बताते हुये कहा कि संस्थान में घुसते ही एक सुखद माहौल का अहसास हो रहा है, यहां बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न स्थानों पर प्ले एरिया का जो निर्माण किया गया, इससे यहां इलाज के लिए आने वाले बच्चों का दर्द काफी हद तक कम हो जाता है। संस्थान में उच्चतम कोटि की लेबोरेटरी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे यहाँ आने वाले मरीजो की सही डाइग्नोसिस होती है।

उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो. अजय सिंह से कहा कि शासन स्तर से बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान के विकास में पूरा सहयोग दिया जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो.अजय सिंह ने बताया कि संस्थान में जल्द ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की भी शुरुआत की जाएगी। जिससे संस्थान की एनआईसीयू में भर्ती होने वाले नवजात को उनकी मां से ज्यादा दूर नही रहना पड़ेगा और नवजातों के साथ साथ उनकी माताओं का भी उपचार हो सकेगा।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: पीजीआईसीएच के निदेशक प्रो. अजय सिंह बोले- मंकीपॉक्स एक जूनोटिक डिजीज, जानें बचाव का तरीका