बरेली: बकरीद पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल में फेंकी मांस की थैली, CCTV फुटेज को दिया चकमा
बरेली, अमृत विचार। बकरीद (Eid al-Adha (ईद उल-अज़हा)) के मौके पर यूपी के बरेली जनपद का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। नानकपुर स्थित धार्मिक स्थल में मांस फेंककर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। धार्मिक स्थल के प्रबंधन की नजर जब थैली पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने …
बरेली, अमृत विचार। बकरीद (Eid al-Adha (ईद उल-अज़हा)) के मौके पर यूपी के बरेली जनपद का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। नानकपुर स्थित धार्मिक स्थल में मांस फेंककर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। धार्मिक स्थल के प्रबंधन की नजर जब थैली पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी है। जिसमें ऊपर से थैली गिरती दिख रही है लेकिन उसे फेंकने वाले नहीं दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
धार्मिक स्थल में मीट की थैली रविवार रात फेंकी गई। धार्मिक स्थल के प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी सिटी और सीओ के साथ प्रेमनगर पुलिस वहां पहुंच गई। धार्मिक स्थल में रात करीब 9:30 बजे हंगामा मच गया। धार्मिक स्थल प्रबंधन ने बताया कि वह बाहर निकले थे।
गेट पर धार्मिक स्थल प्रबंधन व अन्य लोग खड़े थे। इसी दौरान किसी ने मीट की थैली फेंकी, जिसकी उन्होंने आवाज सुनी। बाहर सड़क पर आकर देखा तो कुछ पता नहीं चला कि थैली किसने फेंकी।
सीसीटीवी में ऊपर से मीट की थैली गिरती दिख रही है। मीट की थैली कौन फेंक रहा है। इसका पता नहीं लगा है। इसको लेकर पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इस मामले में धार्मिक स्थल प्रबंधन की ओर से थाना प्रेमनगर में माहौल भड़काने की कोशिश के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि बकरीद के पर्व को लेकर पुलिस ने दिन भर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी। चौराहे से लेकर हर जगह जहां पुलिस मुस्तैद रही। वहीं, त्योहार पर होने वाली हर गतिविधि पर भी विशेष नजर रखी गई। दिन शांति से गुजरने के बाद शाम को पुलिस रिलैक्स मोड में आई। तभी रात में मांस फेंके जाने की सूचना मिलने पर अफरा तफरी मच गई। लिहाजा धर्म स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गया। एसपी सिटी रविंद्र कुमार, सीओ श्वेता यादव व प्रेमनगर पुलिस धार्मिक स्थल व आसपास के बारे में पूरी जानकारी कर रही है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। किसी भी दशा में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने क्या कहा ?
एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस मामले के संबंध में बताया कि प्रेमनगर में एक धार्मिक स्थल है, जिनके प्रबंधन द्वारा यह सूचना दी गई कि धार्मिक स्थल में काली पॉलिथीन में कुछ मांस फेंका गया है। लेकिन, सीसीटीवी फुटेज देखने पर किसी व्यक्ति के आसपास की तस्वीर सामने नहीं आई। ये जरुर दिखा कि कोई पॉलिथीन अंदर गिर रही है। मामले की जांच की जा रही है। इसमें अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि मांस से भरी पॉलिथीन धार्मिक स्थल में क्यों फेंकी गई? ये भी अभी नहीं तय किया जा सकता है कि सामाजिक माहौल ख़राब करने के कोशिश की गई। सीसीटीवी फुटेज में भीड़ या कोई शख्स आसपास इस तरह का नहीं दिख रहा है, जो मांस फेंकता हुआ दिख रहा हो। ऐसे में पूरी जानकारी और छानबीन के बाद ही पूर्ण रूप से कुछ कहा जा सकता है।
बरेली: बकरीद पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गुरुद्वारे में फेंकी मांस की थैली@ssp_bareilly @bareillypolice @igrangebareilly @adgzonebareilly #UttarPradesh pic.twitter.com/cpMEMrDAbO
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 11, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: हिंदू समाज के लोगों ने नमाजियों को दिए गुलाब