रुद्रपुर: किसान सेवा सहकारी समितियों में नई नियमावली लागू होने से भड़के कर्मचारी

अमृत विचार, रुद्रपुर। किसान सेवा सहकारी समितियों में सरकार द्वारा नई नियमावली लागू किए जाने की सूचना मिलते ही सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के कर्मचारी भड़क गए हैं। नाराज सहकारी समिति कर्मचारियों ने ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन कर सहकारिता मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। उनका आरोप था कि नई व्यवस्था लागू …
अमृत विचार, रुद्रपुर। किसान सेवा सहकारी समितियों में सरकार द्वारा नई नियमावली लागू किए जाने की सूचना मिलते ही सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के कर्मचारी भड़क गए हैं। नाराज सहकारी समिति कर्मचारियों ने ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन कर सहकारिता मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
उनका आरोप था कि नई व्यवस्था लागू होने से कार्मिकों के अधिकारों का हनन होगा। साथ ही आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने छह सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
सहकारिता कार्मिकों का कहना था कि ऊधमसिहनगर और नैनीताल के पैक्स समितियों के अध्यक्ष प्रारंभिक ऋण समितियों के तहत व्यवस्था बनाकर काम करती है। जिनका उद्देश्यय लघु कृषको वीपीएल परिवारों को खादय और ऋण मुहैया करवाती है। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों को प्रदेश सरकार से कोई लेना देना नही, बल्कि अपनी व्यवस्था बनाकर किसानों को उचित दामों पर खाद और ऋण मुहैया करवाती है।
बताया कि प्रदेश सरकार एक ऐसी नियमावली तैयार कर लागू करता चाहती है। जिसमें निबंधक को बिठाकर व्यवस्था पर कब्जा करना चाहती है। इसके अलावा ग्रामीण स्तर कर किसान सेवा सहकारी समिति का संचालन मंडल को भंग कर देना का प्रावधान रखा गया है। जिसका यूनियन पुरजोर विरोध करता है। उनका कहना था कि यदि सरकार किसान सेवा सहकारी समितियों को अपने अधीन करता चाहती है। तो सभी कार्मिकों को राजस्व कर्मियों के भांति वेतनमान और सरकारी सुविधाएं मुहैया कराएं। वरना इस नियमावली को लागू करने से पहले ही रद्द कर दे। उनका आरोप था कि यदि नियमावली लागू हो जाती है, तो सहकारी समितियों में अव्यवस्थाओं के अलावा कार्मिकों पर आर्थिक असर भी पडेगा।
उन्होंने सहकारिता मंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम के माध्यम से भेजा। आग्राह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर कर नियमावली को रद्द नहीं किया, तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रमेश चंद्र जोशी, पंकज अरोरा, आनंद स्वरुप, दीपक अरोरा, प्रदीप कुमार, पंकज कश्यप, रवि सागर, बाबू सिंह, कुंदन सिंह, भगवती, मोनिका तिवारी, पूनम बिष्ट आदि रहे।