घरवालों को बिना बताए हल्द्वानी से रुद्रपुर पहुंचा साइकिल सवार किशोर, हरकत में आई सीपीयू, फिर जो हुआ…

रुद्रपुर, अमृत विचार। संदिग्ध अवस्था में भटक रहे हल्द्वानी निवासी किशोर को सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। किशोर घर वालों को बिना बताये हल्द्वानी से साइकिल पर रुद्रपुर पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात डीडी चौक के पास एक किशोर को सीपीयू को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। …
रुद्रपुर, अमृत विचार। संदिग्ध अवस्था में भटक रहे हल्द्वानी निवासी किशोर को सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया। किशोर घर वालों को बिना बताये हल्द्वानी से साइकिल पर रुद्रपुर पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात डीडी चौक के पास एक किशोर को सीपीयू को संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हेमंत सैनी पिता का नाम प्रमोद सैनी कक्षा 9 का छात्र बताया। पता पूछने पर उसने बताया कि वह हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में रहता है। उसके पिता पेंट का काम करते हैं। ज्यादा रात होने के कारण रोडवेज पर वह भटक रहा था। जिस पर सीपीयू और ट्रैफिक कर्मियों ने बिना समय गवाएं उसके पिता से संपर्क किया और उसको तत्काल हल्द्वानी से बुलाया।
पिता प्रमोद सैनी ने बताया कि हेमंत उनका इकलौता बेटा है और बिना बताए घर से भाग गया था। प्रमोद सैनी ने सीपीयू कर्मियों और ट्रैफिक कर्मियों का आभार जताया। सीपीयू कर्मचारियों द्वारा साइकिल को बस में रखवा कर हेमंत सैनी को उसके पिता को सुपुर्द किया। इस दौरान सीपीयू कर्मचारी एसआई सतपाल सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल कमल कुमार, कांस्टेबल दीपक भट्ट, गणेश धपोला, गणेश और चंदन बिष्ट शामिल थे।