लालकुआं: बिंदुखत्ता के संतोष ने ड्रीम 11 में जीते एक करोड़

लालकुआं, अमृत विचार। लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता इंदिरानगर द्वितीय कार रोड निवासी संतोष कोहली उर्फ सोनू ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच के ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपये जीते हैं। संतोष के एक करोड़ जीतने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लोग संतोष को बधाई …
लालकुआं, अमृत विचार। लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता इंदिरानगर द्वितीय कार रोड निवासी संतोष कोहली उर्फ सोनू ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच के ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपये जीते हैं। संतोष के एक करोड़ जीतने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लोग संतोष को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे है। वहीं संतोष और उसके परिजनों में खुशी का माहौल है।
संतोष का कहना है कि वह शुरू से ही ड्रीम-11 में खेल रहे हैं। हर बार लगाए गए पैसे ही वापस आते थे। कभी थोड़ा बहुत रुपये जीते भी लेकिन पहली बार इतनी बड़ी धनराशि जीती है। उनकी दो छोटी बहनें हैं। पिता दीवानी राम उत्तराखंड पुलिस में सेवारत हैं। संतोष ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को उप कप्तान बनाया था। मैच में हार्दिक ने उन्हें सर्वाधिक अंक दिलाए थे।