14 हजार करोड़ से होगा मथुरा का कायाकल्प, 84 कोस की परिक्रमा में जगह-जगह होंगे विकास कार्य

मथुरा, अमृत विचार। सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि जिले में 14 हजार करोड़ के विकास कार्य होने हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के मंत्रियों ने धनराशि भी आवंटित कर दिया है। जल्द ही कार्य शुरू होंगे जो कि अगले दो साल के अंदर कार्य खत्म हो जाएंगे। जिला पंचायत के कार्यक्रम में अमृत विचार …
मथुरा, अमृत विचार। सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि जिले में 14 हजार करोड़ के विकास कार्य होने हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के मंत्रियों ने धनराशि भी आवंटित कर दिया है। जल्द ही कार्य शुरू होंगे जो कि अगले दो साल के अंदर कार्य खत्म हो जाएंगे।
जिला पंचायत के कार्यक्रम में अमृत विचार से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि जिले का 14 हजार करोड़ रुपये से मथुरा का कायाकल्प होना है।
इसके तहत ब्रज 84 कोस की परिक्रमा में जगह-जगह शौचालय, स्नानघर और विश्रामालय बनाए जाएंगे। परिक्रमा मार्ग में यह ध्यान रखा जाएगा कि उक्त कार्य उसी स्थान पर हो जहां पर परिक्रमार्थियों का पड़ाव होता है। मथुरा-वृंदावन में पुरानी रेलवे लाइन के स्थान पर नई लाइन बिछाई जाएगी। ताकि मथुरा से वृंदावन के लिए दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
सांसद ने बताया कि बहुप्रतीक्षित पीलीभीत-बरेली मथुरा मार्ग का निर्माण कार्यभी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने धनराशि भी स्वीकृत कर दी है। उन्होंने बताया कि 14 हजार करोड़ की धनराशि से होने वाले सभी कार्य जल्द शुरु हो जाएंगे और दो साल के अंदर खत्म होगे। इन कार्यों के होने के बाद मथुरा विश्व पटल पर और चमक बिखरेगा।
ये भी पढ़ें- मथुरा: सांसद हेमा मालिनी ने 37.5 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण