रायबरेली: एक ही रात में एक ही गांव के तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के सामान किये पार

रायबरेली: एक ही रात में एक ही गांव के तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के सामान किये पार

रायबरेली। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के सांहुकुआं गांव के तीन घरों में बुधवार की रात चोरों दीवार फांद कर करीब बीस लाख रुपए का माल उठा ले गए है। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बुधवार की रात चोरों ने क्षेत्र के सांहुकुआं गांव में तीन घरों …

रायबरेली। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के सांहुकुआं गांव के तीन घरों में बुधवार की रात चोरों दीवार फांद कर करीब बीस लाख रुपए का माल उठा ले गए है। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बुधवार की रात चोरों ने क्षेत्र के सांहुकुआं गांव में तीन घरों को निशाना बनाया है। जिसमें पूर्व जिलेदार तेज बहादुर सिंह के यहां दीवार फांद कर चोर घर में प्रवेश कर गए और बॉक्स व आलमारी तथा सूटकेस का ताला तोड़कर घर में रखें पच्चीस हजार रुपए नगद व सोने चांदी का सामान उठा ले गए हैं।

चोरी गए आभूषण में चार सोने की चैन , आठ सोने की कंगन, दस अंगूठी सोने की, दो हार सोने के, पांच सुपारी चांदी के, एक मछली चांदी की, तीन प्लेट चांदी की, तीन पान चांदी की, पांच सिक्का चांदी, 15 जोड़ी बिछिया चांदी, 18 जोड़ी पायल चांदी , 11 जोड़ी टप सोने, 6 मंगलसूत्र सोने, एक करधनी चांदी, एक पायजेब चांदी आदि सामान चोर पार कर दिए है। पीड़ित ने बताया है। कि चोरी हुई कुल सामान की कीमत लगभग तेरह लाख रुपए है।

इसी गांव के अंकित सिंह के यहां भी चोरी हुई है। चोर दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गए और घर में रखा पच्चीस हजार रुपए नगद बॉक्स व आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के सामान पार कर दिया है । चोरी गए समान में सोने का हार, माथबेदी, कंगन, झुमकी, बाला, दो चैन, छः अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक मोबाइल, चांदी के पायल, चार बिछिया, चांदी के दो कड़ा, दो लाकेट सोने का आदि सामान चोर उठा ले गए है।

यहां पर चोर करीब साढ़े छः लाख रूपए का माल उठा ले गए है। तीसरी घटना गांव की उर्मिला पत्नी संतोष पासी के यहां हुई है। इनके यहां घर में रखें बॉक्स का ताला तोड़कर दो हजार नगदी करधनी व दो जोड़ी पायल अज्ञात चोर उठा ले गए पीड़ित ने बताया कि चोरी हुई कुल सामान की कीमत पचास हजार रुपए है। कोतवाल रवींद्र सोनकर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है , जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: पंखे के करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

ताजा समाचार

बहराइच: नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर मिलने पर चार व्यापारियों पर केस   
कानपुर में युवक बना साइबर ठगी का शिकार: आरोपियों ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया, हड़पे इतने रुपये...
कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...
अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 31 ने लिया नामांकन पत्र, कल होगा नामांकन 
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी