बाराबंकी: धारदार हथियार से हमला कर किसान की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी: धारदार हथियार से हमला कर किसान की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी। थाना फतेहपुर अंतर्गत एक 55 साल किसान पर गांव के रहने वाले तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल व्यक्ति को लेकर नजदीकी सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। …

बाराबंकी। थाना फतेहपुर अंतर्गत एक 55 साल किसान पर गांव के रहने वाले तीन लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल व्यक्ति को लेकर नजदीकी सीएचसी पहुंचे।

यहां चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा सीएचसी ले जाते समय घायल की रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई।

जिस के संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाने पर नामजद तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। इस पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। परिजनों ने थाना फतेहपुर को दिए गए शिकायती पत्र में गांव के तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है।

पत्र में कहा गया है कि कंदरौला गांव निवासी श्री केशन पुत्र प्रेम सागर अपनी साइकिल से फतेहपुर से घर को आ रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के राम मनोरथ वर्मा, हेमंत वर्मा वह राम हेत वर्मा पीछे से आकर सड़क पर जा रहे साइकिल सवार श्री केशन पर तेजधार हथियार से हमलावर हो गए।

जिसके चलते श्री केशन गंभीर अवस्था में घायल होकर बेसुध हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में घायल को सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने घायल को नाजुक बताकर जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें-बाराबंकी: ईंट से कूंच-कूंचकर महिला की नृशंस हत्या, अवैध संबंध बना कारण

ताजा समाचार

रामपुर: नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजा युवक, पिता बोला- बेटे से कराई जा रही मजदूरी, खाना भी नहीं मिला
Kanpur में किसान की मौत: हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार कार ने कुचला, परिजनों में मचा कोहराम, CCTV खंगाल रही पुलिस
गजब! दो मंजिला मकान फिर भी दे दिया आवास, जांच में खुलासा
Mathura News: मथुरा में बीवी को मारकर खेत में दफनाया, खौफनाक हत्याकांड का भाई ने खोल दिया राज
Kanpur Dehat: थाने के हॉस्टल में महिला कांस्टेबल ने फंदा लगाने का किया प्रयास, साथी पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखा बचाई जान, CHC में भर्ती
रामपुर: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, लूट की बना रहे थे योजना, गोली लगने से एक घायल