बरेली: 15 अगस्त तक बनाने हैं 239 अमृत सरोवर, 209 पर काम जारी

बरेली: 15 अगस्त तक बनाने हैं 239 अमृत सरोवर, 209 पर काम जारी

अमृत विचार, बरेली। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत जिले में 15 अगस्त तक 239 अमृत सरोवर का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है। 209 पर कार्य तेजी से चल …

अमृत विचार, बरेली। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत जिले में 15 अगस्त तक 239 अमृत सरोवर का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है। 209 पर कार्य तेजी से चल रहा है। नवाबगंज विकासखंड में सबसे ज्यादा 21 तालाबों पर काम चल रहा है। प्रत्येक अमृत सरोवर बनाए जाने के लिए एक लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।

अमृत सरोवर निर्माण से जहां मनरेगा के मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। वहीं, नए सरोवर के निर्माण होने से जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। सरोवर के लिए गांव व पंचायतों में पहले से बने गड्ढे को ही पहचान कर चिन्हित किया जा चुका है। जिसे अमृत सरोवर बनाया जा रहा है। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। भूजल स्तर में सुधार, पर्यावरण संतुलित करने के लिए अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक अमृत सरोवर एक एकड़ से अधिक एवं 2.5 एकड़ से कम में बन रहे हैं। अमृत सरोवर में स्वच्छ पानी भरा जाएगा। ये सरोवर ऐसी जगह या ऐसे स्थान पर बनाए जाएंगे, जहां बारिश का पानी भी अधिक से अधिक स्टोर किया जा सके।

 

ब्लॉक – अमृत सरोवर

आलमपुर जाफराबाद – 15

बहेड़ी – 13

भदपुरा – 15

भोजीपुरा – 16

भुता – 17

बिथरी चैनपुर – 9

फरीदपुर – 9

फतेहगंज पश्चिमी – 16

क्यारा – 4

मझगवां – 12

मीरगंज – 10

नवाबगंज – 21

रामनगर – 16

रिछा – 20

शेरगढ़ – 16

कुल – 209

गंगाराम, डीसी मनरेगा-
15 अगस्त तक 239 अमृत सरोवर बनाए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 209 पर काम तेजी से चल रहा है। निर्धारित समय सीमा तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया पौधारोपण, लोगों से की पौधे लगाने की अपील

ताजा समाचार