बहराइच: सामुदायिक शौचालय में लटक रहे ताले, खुले में शौच को जाने के लिए मजबूर हुए लोग

बहराइच। मिहीपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत बोझिया में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। इसके बाद उद्घाटन करते हुए जनता को सौगात दी गई। लेकिन सामुदायिक प्रसाधन घर में ताला लटक रहा है। जिले के मिहिपुरवा विकास खंड के ग्राम बोझिया में दो वर्ष पूर्व लाखों की लागत से …
बहराइच। मिहीपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत बोझिया में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। इसके बाद उद्घाटन करते हुए जनता को सौगात दी गई। लेकिन सामुदायिक प्रसाधन घर में ताला लटक रहा है।
जिले के मिहिपुरवा विकास खंड के ग्राम बोझिया में दो वर्ष पूर्व लाखों की लागत से सामुदायिक प्रसाधन का निर्माण हुआ था।। ग्राम पंचायत निधि से बने सामुदायिक शौचालय का जन प्रतिनिधियों ने उद्घाटन कर दिया। कुछ दिनों तक प्रसाधन घर का संचालन होता रहा। लेकिन अब एक माह से अधिक समय बीत रहे हैं।
सामुदायिक शौचालय घर में ताला लटक रहा है। जिससे गांव के लोग खुले में नित्य क्रिया को जाने को विवश हैं। गांव निवासी विपिन कुमार शुक्ला, राम प्रकाश गौतम, अनुज कुमार शुक्ला, रिंकू कुमार बाजपेई, अनूप अवस्थी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों ने शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया। ऐसे में सामुदायिक प्रसाधन में ताला लटक रहा है। सभी ने डीपीआरओ और सीडीओ से इसकी शिकायत की है।
पढ़ें-बहराइच: सामुदायिक शौचालय में लगा ताला, खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं ग्रामीण