बहराइच: एसपी ने किया भारी फेरबदल, 45 उप निरीक्षकों का किया तबादला

बहराइच: एसपी ने किया भारी फेरबदल, 45 उप निरीक्षकों का किया तबादला

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 45 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। किसी को चौकी तो किसी को कोतवाली में भेजा है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सोमवार रात को जिले के थाने और चौकी में तैनात उप निरीक्षको के तबादले किए हैं। इनमे कई लोगों को चौकी …

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 45 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। किसी को चौकी तो किसी को कोतवाली में भेजा है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सोमवार रात को जिले के थाने और चौकी में तैनात उप निरीक्षको के तबादले किए हैं।

इनमे कई लोगों को चौकी इंचार्ज पद से हटाते हुए थाने में तैनाती दी है। जबकि कुछ लोगों को पुलिस लाइन भेजा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जिले भर के थाने और चौकी में तैनात 45 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। जिन्होंने कोताही बरती, उनका स्थांतरण चौकी इंचार्ज के पद से करते हुए थाने और कोतवाली में की गई है। भारी संख्या में तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

पढ़ें-उन्नाव: पुलिस अधीक्षक ने 8 चौकी इंचार्ज समेत 24 उप निरीक्षकों का किया तबादला