गोरखपुर : सांसद रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म “दाग एगो लांछन” के मुहूर्त शॉट का दिया क्लैप

गोरखपुर : सांसद रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म “दाग एगो लांछन” के मुहूर्त शॉट का दिया क्लैप

गोरखपुर, अमृत विचार। भोजपुरी फिल्मों की अग्रणी निर्माण कंपनियों में एक रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “दाग एगो लांछन” का मुहूर्त क्लैप गोरखनाथ मंदिर परिसर में सांसद व अभिनेता रवि किशन के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रवि किशन ने फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्जवल की तारीफ करते …

गोरखपुर, अमृत विचार। भोजपुरी फिल्मों की अग्रणी निर्माण कंपनियों में एक रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “दाग एगो लांछन” का मुहूर्त क्लैप गोरखनाथ मंदिर परिसर में सांसद व अभिनेता रवि किशन के हाथों सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर रवि किशन ने फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्जवल की तारीफ करते हुए कहा कि मैं निशांत को तब से जनता हूँ, जब वे फ़िल्मी जगत में पीआरओ हुआ करते थे। मेरी भी कई फिल्मों के पीआर रहे है। इनको आगे बढ़ते देख काफी प्रसन्ता होती है। रवि किशन ने कहा धीरे-धीरे हमारा गोरखपुर फिल्मों की शूटिंग के हब बनता जा रहा है जो अच्छी बात है।

यहां की आबो हवा व सुंदरता फिल्मकारों को लुभा रही है, यह अच्छी बात है। यहां नए-नए रोजगार के अवसर प्रदान हो रहे है। कलाकारों को काम के लिए मुम्बई या अन्य जगह नही जाना पर रहा है। उन्होंने कहा काफी खुशी की बात है कि आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार रितेश पांडेय यहां शूटिंग कर रहे है।

फ़िल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल, निर्देशक प्रेमांशु सिंह व लेखक मनोज कुशवाहा है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका भोजपुरी की सबसे बड़ी व लोगो की चहेती आम्रपाली दुबे निभा रही है। फ़िल्म में रितेश पांडेय,विक्रांत सिंह राजपूत,रक्षा गुप्ता,अमित शुक्ला, रंभा सहनी,निशा तिवारी, बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है। मुहूर्त के साथ आज से फ़िल्म की शूटिंग भी प्रारंभ हुई। फ़िल्म के सह निर्माता सुशांत उज्जवल, छायांकन मनोज कुमार सिंह,लाइन प्रोड्यसर अखिलेश राय है। मुहूर्त के अवसर पर सांसद रवि किशन के सहयोगी समरेंद्र प्रताप,पवन दुबे आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें –सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ भाजपा ने समर्पित किया 8 वर्ष का सुशासन : रवि किशन