सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल के तीन मकानों पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को कुख्यात खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन ने उसके तीन आलीशान मकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के थाना जनकपुरी क्षेत्र में न्यू भगत सिंह कालोनी स्थित पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल …
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को कुख्यात खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन ने उसके तीन आलीशान मकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के थाना जनकपुरी क्षेत्र में न्यू भगत सिंह कालोनी स्थित पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल के तीन मकानों को गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार और एसडीएम, सदर किनसुख श्रीवास्तव की अगुवाई में यह कार्रवाई की गयी। कुमार ने बताया कि बुलडोजर की जद में आये हाजी इकबाल के तीन में से एक मकान का नक्शा स्वीकृत नहीं था और दो मकानों के स्वीकृत नक्शे से ज्यादा क्षेत्र को घेर कर निर्माणकार्य किया गया था। प्राधिकरण ने इन्हें पूरी तरह से अवैध बताते हुए यह कार्रवाई की। हाजी इकबाल के ये आवास सहारनपुर के जिलाधिकारी आवास करीब ही बने हुए थे।
गौरतलब है कि जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित एवं फरार चल रहे हाजी इकबाल के चार में से तीन बेटों को जेल भेज चुका है। उसकी अब तक 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। प्रशासन की ओर से सोमवार को इकबाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ न्यू भगत सिंह कालोनी पहुंच कर इकबाल के आलीशान मकान पर बुलडोजर चला दिया। खबर लिखे जाने तक इकबाल के भवनों पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी थी।
यह भी पढ़ें:-सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल का दूसरा बेटा मोहम्मद जावेद भी गिरफ्तार, इन मामलों में चल रहा था वांछित