हल्द्वानी: 7 जुलाई को हंसी न आने का कैप्सूल खाकर यहां पहुंचे…अधिक जानकारी लिंक पर…

हल्द्वानी: 7 जुलाई को हंसी न आने का कैप्सूल खाकर यहां पहुंचे…अधिक जानकारी लिंक पर…

हल्द्वानी, अमृत विचार। आगामी 7 जुलाई को परिवार के साथ एमबीपीजी कॉलेज में पहुंच एक बेहतरीन शाम का मजा लिजिए। इस धमाल भरी शाम में खुद को घर पर रोक कर मत रखिएगा वरना पछताना पड़ेगा। अब कितनी बार याद दिलाएं आपको की भईया अमृत विचार के पहले स्थापना दिवस का मौका है और इसमें …

हल्द्वानी, अमृत विचार। आगामी 7 जुलाई को परिवार के साथ एमबीपीजी कॉलेज में पहुंच एक बेहतरीन शाम का मजा लिजिए। इस धमाल भरी शाम में खुद को घर पर रोक कर मत रखिएगा वरना पछताना पड़ेगा। अब कितनी बार याद दिलाएं आपको की भईया अमृत विचार के पहले स्थापना दिवस का मौका है और इसमें खूब मस्ती होने वाली है। बॉलीवुड गायिका ऋतु पाठक, बेहतरीन एक्टर सलीम जैदी के साथ ही कॉमेडियन सुनील पाल आपके शहर हल्द्वानी में पहुंच रहे हैं।

क्या कहा…सुनील पाल को नहीं जानते आप! अरे वही सुनील जिन्हें आपने 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जितवाया था। और हां रतन नूरा का शराबी किरदार आपको याद है या नहीं….? अब शायद आप सुनील पाल को समझ चुके होंगे। खैर गीत-संगीत और हास्य से लबरेज इस कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति अनिवार्य है..ये धमकी नहीं, आपका हमारा प्यार है और अभी तो हमें मिलों चलना है… तो दीजिए न हमारा साथ और बिना नहाए-धोए, खाए-पिए पहुंच जाइए 7 जुलाई शाम 7 बजे एमबीपीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में..अरे इतनी भी क्या जल्दी है जरा सुन तो लीजिए सुनील भाई क्या कह रहें हैं इस वीडियो में…