मुरादाबाद : जीपीएस सिस्टम की मदद से तीन घंटे में ढूंढ निकाली चोरी हुई पिकअप

मुरादाबाद,अमृत विचार। चोरों की चालाकी पर जीपीएस सिस्टम भारी पड़ा है। वाहन मालिक की सूझबूझ से चोरी गई पिकअप महज तीन घंटे में बरामद हो गई। घटना मझोला थाना क्षेत्र की है। पीड़ित वाहन मालिक ने तहरीर देकर वाहन लिफ्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार गायत्री नगर …
मुरादाबाद,अमृत विचार। चोरों की चालाकी पर जीपीएस सिस्टम भारी पड़ा है। वाहन मालिक की सूझबूझ से चोरी गई पिकअप महज तीन घंटे में बरामद हो गई। घटना मझोला थाना क्षेत्र की है। पीड़ित वाहन मालिक ने तहरीर देकर वाहन लिफ्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार गायत्री नगर निवासी विनी सैनी पिकअप वाहन के मालिक हैं। उनके मुताबिक मैनाठेर के संदलपुर गांव का रहने वाला अभिषेक पिकअप का चालक है। चालक अपना पिकअप वाहन अमूमन मंडी समिति परिसर में खड़ी करता है। रविवार को सुबह जब अभिषेक की नींद टूटी तो वह चौंक गया। मौके पर पिकअप नहीं मिली। वाहन चोरी होने की आशंका जताते हुए उसने सूचना मालिक को दी। तब विनी सैनी ने वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से पिकअप के लोकेशन की तलाश शुरू की।
छानबीन में पता चला कि पिकअप ने रविवार तड़के करीब सवा तीन बजे अपना लोकेशन चेंज किया है। पिकअप का वर्तमान लोकेशन पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव में मिला। वाहन स्वामी चालक के साथ मौके पर पहुंच गया। घटना की जानकारी पाकबड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस की मदद से लावारिश पड़े पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया। वाहन स्वामी ने बताया कि पिकअप जिस जगह पर खड़ी थी, उसके ठीक बगल में एक कबाड़ की दुकान है। पिकअप मालिक ने आशंका जताई कि चंद घंटे बाद चोर उसका पिकअप काट देते। पीड़ित वाहन मालिक ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर चोरों के गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बावत मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रामपुर के कपड़ा कारोबारी को गोली मारकर बदमाशों ने 73 हजार रुपये लूटे, हालत नाजुक