बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से की ठगी, दो आरोपी हिरासत में

बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से की ठगी, दो आरोपी हिरासत में

बरेली, अमृत विचार। नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। शाहजहांपुर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिससे बरेली में खलबली मच गई है, क्योंकि ई सेवा जल जीवन मिशन के तहत यहां डेलापीर मंडी में इसका आफिस बनाने के साथ-साथ विज्ञापन भी लगवाया गया …

बरेली, अमृत विचार। नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। शाहजहांपुर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिससे बरेली में खलबली मच गई है, क्योंकि ई सेवा जल जीवन मिशन के तहत यहां डेलापीर मंडी में इसका आफिस बनाने के साथ-साथ विज्ञापन भी लगवाया गया था। सवाल यह है कि आखिर मंडी समिति गेट पर किसकी अनुमति से आफिस खोला गया।

कुछ समय पहले एक विज्ञापन निकला था। जिसमें बरेली और शाहजहांपुर के लिए ई सेवा जल जीवन मिशन सर्वे के तहत एसओ, सुपरवाइजर व जिला मैनेजर के पद पर नौकरियां निकाली गई थीं। इसके लिए डेलापीर मंडी समिति के प्रथम गेट पर इसका आफिस खोला गया था। यहां पर लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता था। नौकरी के लिए 150 लोगों ने आवेदन किया था। आरोप है कि इन लोगों से 4 से 5 पांच हजार रुपये लिए गए थे, लेकिन आज तक इनकी नौकरी नहीं लगी।

उन्नाव का युवक है सरगना
जल जीवन मिशन योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का शाहजहांपुर पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है उन लोगों के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र ,बड़ी संख्या में फोटो, बायोडाटा, योजना का लोगो लगी सैकड़ों टी शर्ट बरामद हुई हैं। बरेली में रहने वाले युवक ने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह का सरगना उन्नाव का रहने वाला है। यहां एक ठेकेदार सरकारी योजना समझ कर इसका टेंडर लेकर आया था। शाहजहांपुर पुलिस का घटना को खुलासा करने के बाद से ही बरेली में हलचल मची हुई है। मामले में मंडी समिति सचिव अनिल कुमार को फोन किया मगर संपर्क नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें- बरेली: वेतन रोकने को लेकर कर्मचारियों ने की शिकायत

 

ताजा समाचार

आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं, लखनऊ-बरेली समेत नौ जिलों में बनेंगे ‘सखी निवास’
सीतापुर: बंद मकान का ताला तोड़ शातिरों ने पार किया नकदी व जेवरात, पुलिस ने शुरू की छानबीन
संभल: गैंगस्टर शारिक साठा का काला कारोबार उजागर, सरकारी खाते में गई संपत्ति
आरपार के मूड में भाजपा और सपा, दलित राजनीति पर दोनों पार्टी का फोकस देख मायावती भी हुईं आक्रमक
BJP के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर 1 बना UP, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट का सिलसिला जारी, फार्मास्यूटिकल साइंसेज के 29 छात्रों का मेडप्लस में चयन