बाराबंकी: लोधेश्वर महादेव में पूजा करने आई महिला का मंगलसूत्र चोरी, पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

बाराबंकी: लोधेश्वर महादेव में पूजा करने आई महिला का मंगलसूत्र चोरी, पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्व शिव मंदिर में पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक करने आई पीड़ित महिला ने मंदिर एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। मानस नगर कालोनी लखनऊ की निवासी रुबी द्विवेदी पत्नी दिनेश चन्द्र द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक …

बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्व शिव मंदिर में पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक करने आई पीड़ित महिला ने मंदिर एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। मानस नगर कालोनी लखनऊ की निवासी रुबी द्विवेदी पत्नी दिनेश चन्द्र द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को भेजे गये पत्र मे कहा है कि सोमवार की सुबह वह भूत भावन भोलेनाथ के मंदिर मे पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक के लिये आई थी।

पूजन के समय उन्हें यह अहसास हुआ कि किसी ने गले मे किसी के हाथ लगाया है। पीछे देखा तो एक महिला दूसरी महिला को अपना पर्स सौप रही थी। उसे रुबी ने धर दबोचा। पर्स लेकर वह महिला गायब हो गयी। मंदिर परिसर मे कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था।पीडिता के मुताविक उनके परिजन पुलिस चौकी गये जानकारी के बाद प्रभारी निरीक्षक मौके पर साथ जाकर उक्त आरोपी महिला को पुलिस चौकी ले आये।

चौकी पर करीब चार घंटे बैठाये जाने के बावजूद कोई महिला पुलिस नही आ सकी जिससे उक्त आरोपी महिला की जामा तलाशी ली जा सके। प्रभारी निरीक्षक ने अगले दिन सीसीटीवी को देखकर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया। दूसरे दिन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पीड़िता को यह मालूम हुआ कि जिस समय यह घटना हुई उस समय का फुटेज मौजूद नहीं।

पीड़िता ने सवाल उठाते हुये कहा है कि पहले और बाद के समय के फुटेज मौजूद है।उस समय का गायब है।जिसके संबंध मे चौकी प्रभारी का कहना था कि घटना के समय बिजली नहीं थी इसलिये घटना रिकार्ड नहीं हो सकी। पीड़िता ने अपने पत्र मे कहा है कि उस समय ऐसा नहीं था लाईट मौजूद थी। इसके अलावा मंदिर मे इनवर्टर लगा है।पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुये पुलिस कप्तान से हस्तक्षेप की आवश्यकता जताई है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: मेला अधिनियम में शामिल होगा लोधेश्वर महादेव का फाल्गुनी मेला