बलिया: तीन साल में नहीं बना सका डेढ़ किमी नाला, लागत बढ़कर हुई दोगुना से अधिक

बलिया। यूपी के बलिया शहर के एक तिहाई भाग को जल भराव से निजात दिलाने के लिए नाला का निर्माण करीब तीन साल से चल रहा है। इस दौरान लागत बढ़कर दोगुना से भी अधिक हो गई लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका। एक बार फिर मानसून की दस्तक हो चुकी है। जिससे …
बलिया। यूपी के बलिया शहर के एक तिहाई भाग को जल भराव से निजात दिलाने के लिए नाला का निर्माण करीब तीन साल से चल रहा है। इस दौरान लागत बढ़कर दोगुना से भी अधिक हो गई लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका। एक बार फिर मानसून की दस्तक हो चुकी है।
जिससे फिर से जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसके लिए 30 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद भी कई तिथियां संशोधित हुई लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो सका है। अब बारिश की वजह से काम प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर : दस करोड़ रुपये की लागत से यूनिवर्सिटी के इस हॉस्टल का होगा आधुनिकीकरण, तैयार होगी अत्याधुनिक मेस