कानपुर: एसडीएम के आदेश के बावजूद नहीं रुका निर्माण, न्याय के लिये भटक रहा बुजुर्ग

कानपुर। बिधनू में एसडीएम के आदेश के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। अब बुजुर्ग सतबरी स्थित डेढ़ बीघा जमीन भूमाफिया से बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। गुरुवार को एसपी आउटर तेज स्वरूप को ज्ञापन देने पहुंचे वेदप्रकाश ने कहा कि वे शहर से बाहर रहते हैं। पुलिस ने भूमाफिया …
कानपुर। बिधनू में एसडीएम के आदेश के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। अब बुजुर्ग सतबरी स्थित डेढ़ बीघा जमीन भूमाफिया से बचाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। गुरुवार को एसपी आउटर तेज स्वरूप को ज्ञापन देने पहुंचे वेदप्रकाश ने कहा कि वे शहर से बाहर रहते हैं। पुलिस ने भूमाफिया की बात मानते हुए उन पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया।
सतबरी स्वर्ण जयंती विहार में उनकी डेढ़ बीघा जमीन है। उन्होंने बुजुर्ग सुरेश गोयल व सुनील कुमार को रजिस्टर्ड पॉवर ऑफ अटार्नी दी है। इस पर अवैध कब्ज़ा करके बाउंड्री का निर्माण भू माफिया करा रहे हैं। एसडीएम ने बिधनू पुलिस को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया। एसपी आउटर तेज़ स्वरूप ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: जब नहीं सुनी गई फरियाद, तो भूख हड़ताल पर बैठे बुजुर्ग