अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित व सांख्यिकी विभाग में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. हिमांशु पांडेय व विशिष्ट अतिथि के डॉ. एसके यादव रहे। अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र ने की। प्रो. हिमांशु पांडेय ने कहा कि सांख्यिकी के अनुपम …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित व सांख्यिकी विभाग में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. हिमांशु पांडेय व विशिष्ट अतिथि के डॉ. एसके यादव रहे। अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र ने की।

प्रो. हिमांशु पांडेय ने कहा कि सांख्यिकी के अनुपम सिद्धांतों का प्रतिपादन किया गया है। कठिन से कठिन समस्या को सांख्यिकी के माध्यम से हल किया जा सकता है। इसके लिए उसके व्यवहारिक पक्षों को जानना होगा। उन्होंने बताया कि प्रो. पीसी महालनोबिस के सांख्यिकी के क्षेत्र में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संकायाध्यक्ष प्रो. चयन कुमार मिश्र ने बताया कि प्रो. महालनोबिस के बताए आधार बिंदुओं पर कार्य करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके यादव ने पीसी महालनोबिस के जीवन की व्याख्या करते हुए बताया कि उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों से आज हम डाटा विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। स्वागत उद्बोधन में गणित व सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस मिश्र ने कहा कि द्वितीय पंचवर्षीय योजना की रूप रेखा जो कि भारत औद्योगिक विकास से संबंधित थी, इसकी नीव प्रो. महालनोबिस ने रखी थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना एवं कुलगीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एस.के. रायजादा द्वारा किया गया।

पढ़ें-अयोध्या: 11 से 17 अगस्त तक होगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम, कैसे फहरेगा 2.40 लाख तिरंगा