रुद्रपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

रुद्रपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की 10 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की 10 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मंगलवार को कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल बताया कि सोमवार शाम करतारपुर रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच तीन लोग एक बिना नंबर की बाइक पर आते हुए दिखे। जो पुलिस को देख मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हे घेरकर पकड़ लिया। बाइक के कागज मांगने पर वह नहीं दिखा पाये।

जिसके बाद जांच की गई तो बाइक चोरी की निकली। उन्होंने अपने नाम रम्पुरा निवासी रितिक, आजादनगर निवासी सूरज और भीकमपुर थान बिलसेम, पीलीभीत, यूपी निवासी रजनीश थापा बताया। वही उन्होंने सख्ती से पूछताछ में बताया कि उन्होंने रुद्रपुर से कई और बाइक भी चोरी की है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने रामपुर रोड पर एक होट के पास खण्डहर से कुल 10 बाइक और एक स्कूटी बरामद की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश किया।

जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौड़, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, चौकी प्रभारी रम्पुरा अनिल जोशी, चौकी प्रभारी बगबाड़ा अशोक कांडपाल, एसआई मनोज जोशी, हरविन्दर सिंह के अलावा सिपाही नितिन रौतेला, अमित जोशी, गणेश धानिक, ललित मोहन, नीरज शुक्ला, महेंद्र कुमार, भूपेन्द्र आदि शामिल रहे।

ताजा समाचार

UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे