आजमगढ़ : अधिवक्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, विरोध में निकाला जुलूस

आजमगढ़, अमृत विचार। डिस्ट्रक्ट बार एसोसिएशन के साधारण सभा द्वारा पारित प्रस्ताव के क्रम में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में जुलूस निकाला और बार परिसर में धरना देकर अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की। धरने का संचालन करते हुए संघ के मंत्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी व उपसंचालक …
आजमगढ़, अमृत विचार। डिस्ट्रक्ट बार एसोसिएशन के साधारण सभा द्वारा पारित प्रस्ताव के क्रम में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट क्षेत्र में जुलूस निकाला और बार परिसर में धरना देकर अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की।
धरने का संचालन करते हुए संघ के मंत्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी व उपसंचालक चकबंदी (न्यायिक) न्यायालय कक्ष में अमर्यादित व्यवहार करते हैं। निगरानी की पत्रावलियों में मूल पत्रावली तलब नहीं की जाती। चक निगरानी की पत्रावलियों में अभिलेख तलब नहीं किए जाते। यदि किसी वाद में कोई पक्ष वाद के विचाराधीन रहते हुए मर जाता है तो उसका प्रतिस्थापन उनके द्वारा नहीं किया जाता है।
भू-राजस्व अधिकार के वादों को पोषणीय न मानकर निरस्त कर दिया है। इस प्रकार से वादकारियों का काफी नुकसान हो रहा है। अधिवक्ताओं से आए दिन विवाद होता रहता है। इस कारण दी डिस्ट्रिक्ट बार के अधिवक्ता आंदोलित हैं और उनके स्थानांतरण की मांग कर रहा है।
इस विषय पर जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से वार्ता की गई, लेकिन उनके कार्य में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने की। देवकरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुम्ताजुज्जमा, राजेश राय, सुबाष राय, रणविजय यादव, जयप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार मिश्र, रामजी अस्थाना, बृजेश यादव, लौटू राम, दयाशंकर सिंह आदि थे।
यह भी पढ़ें –अधिवक्ता मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों के केस नहीं लडेंगे: बार एसोसिएशन