बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर 52,900 के नीचे, निफ्टी भी फिसला

बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर 52,900 के नीचे, निफ्टी भी फिसला

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखी जा रही है। कल के शानदार ट्रेड के बाद आज एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में ही दिखाई दे रहा है। डाओ फ्यूचर्स की गिरावट के चलते भारतीय बाजारों के लिए भी सेंटीमेंट खराब है और निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। कैसे …

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखी जा रही है। कल के शानदार ट्रेड के बाद आज एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में ही दिखाई दे रहा है। डाओ फ्यूचर्स की गिरावट के चलते भारतीय बाजारों के लिए भी सेंटीमेंट खराब है और निवेशक बिकवाली कर रहे हैं।

कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 315.02 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 52,846.26 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 74.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 15,757.45 पर खुला है।

निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 41 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 9 शेयरों में तेजी है। बैंक निफ्टी आज 211.90 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के बाद 35599 पर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स
पीएसयू बैंक के साथ ऑयल एंड गैस ऊपर हैं, बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा 1.76 फीसदी की गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के कारोबार में देखी जा रही है। आईटी में 1.09 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड चल रहा है।

ये भी पढ़ें- असम में आई बाढ़ से 22 जिलों के 21 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

ताजा समाचार

Prayagraj : विधायक पूजा पाल ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई
कासगंज: बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदती हुई पलटी, एक की मौत, 12 घायल
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट