इटावा : ठेके में सेंध लगाकर घुसे चोर, कैश चुराया और साथ ले गए ठंडी बीयर

इटावा, अमृत विचार। चोरों ने बीयर शॉप में सेंधमारी कर कैश बॉक्स तो खाली किया ही, साथ ही ठंडी बीयर की कई पेटियां भी अपने साथ ले गए। मिली जानकारी के अनुसार चौबिया थाना क्षेत्र के गांव बरालोकपुर में चोरों ने बीयर की दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों दुकान में रखी नकदी सहित बीयर …
इटावा, अमृत विचार। चोरों ने बीयर शॉप में सेंधमारी कर कैश बॉक्स तो खाली किया ही, साथ ही ठंडी बीयर की कई पेटियां भी अपने साथ ले गए। मिली जानकारी के अनुसार चौबिया थाना क्षेत्र के गांव बरालोकपुर में चोरों ने बीयर की दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों दुकान में रखी नकदी सहित बीयर की कई पेटियां उठा ले गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
गांव बरालोकपुर में बीयर की दुकान में पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर घुस गए। दुकान से चोर 26 हजार रुपये और बीयर की कुछ ठंडी केन और पेटियां चुरा ले गए। दुकान का सेल्समैन राहुल पुत्र विनोद कुमार ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने दीवार कटी देखकर सूचना दी।
सेल्समैन ने इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। पुलिस के पहुंचने पर दुकान का ताला खोला गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति बाहर खड़े व्यक्ति को पैसे और बीयर देता नजर आ रहा है। उसने गमछे से अपना मुंह ढक रखा था। थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें –हरिद्वार: चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म, आठ मई को हुई वारदात, अब जाकर हुआ खुलासा