बरेली: आज से बीसलपुर चौराहा और मिनी बाईपास पर भी कटेंगे ई-चालान

बरेली, अमृत विचार। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। पहले चरण में 5 जून से सौ फुटा व इज्जतनगर रेड लाइट पर ई-चालान शुरू हो गए थे। उसके बाद कारगिल चौक पर व्यवस्था शुरू की गई। अब सोमवार से बीसलपुर चौराहे और मिनी बाईपास पर भी ई-चालान कटना शुरू …
बरेली, अमृत विचार। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। पहले चरण में 5 जून से सौ फुटा व इज्जतनगर रेड लाइट पर ई-चालान शुरू हो गए थे। उसके बाद कारगिल चौक पर व्यवस्था शुरू की गई। अब सोमवार से बीसलपुर चौराहे और मिनी बाईपास पर भी ई-चालान कटना शुरू हो जाएंगे।
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिले में 21 चौराहों पर यह सिस्टम लगा हुआ है। शुरू में पीलीभीत रोड स्थित सौ फुटा तिराहा और इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहे पर ई-चालान होना शुरू हुए थे। इसके बाद कैंट के कारगिल चौक को इससे जोड़ा गया।
सोमवार से बीसलपुर चौराहे के साथ -साथ मिनी बाईपास चौराहे पर ई-चालान कटना शुरू हो जाएंगे। इसके बाद आगे के अन्य चौराहों पर यह व्यवस्था शुरू होगी । एसपी ट्रैफिक राम मोहन का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं नहीं तो जुर्माना भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- बरेली को कभी भूल नहीं पाऊंगा- सजवाण