शाहजहांपुर: स्वाभिमान को प्रदर्शित करने वाला हो मंदिर का भव्य गुंबद- मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर: स्वाभिमान को प्रदर्शित करने वाला हो मंदिर का भव्य गुंबद- मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

अमृत विचार, जलालाबाद/शाहजहांपुर। पर्यटन स्थल की घोषणा के बाद शनिवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एक बार फिर जलालाबाद पहुंचे। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों-विशेषज्ञों व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ पर्यटनस्थल का रंगरूप देने के लिए मंत्रणा। कहा कि मंदिर का गुंबद भव्य होने के साथ ऐसा हो कि …

अमृत विचार, जलालाबाद/शाहजहांपुर। पर्यटन स्थल की घोषणा के बाद शनिवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एक बार फिर जलालाबाद पहुंचे। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों-विशेषज्ञों व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ पर्यटनस्थल का रंगरूप देने के लिए मंत्रणा। कहा कि मंदिर का गुंबद भव्य होने के साथ ऐसा हो कि हमारे स्वाभिमान को प्रर्दशित करता हो। उन्होंने मंदिर तक आने वाले रास्तों, सत्संग भवन, धर्मशाला निर्माण के अलावा उन सभी जरूरी निर्माणों पर मंत्रणा की, जिससे परशुराम जन्मस्थली को चार चांद लग सकें।

पर्यटनस्थल का निर्माण शुरू होने से पहले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री खन्ना के साथ दिल्ली के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह, आर्किटेक्ट मनोज पंत-प्रेम चौधरी एसोसिएट, मनीष सिंह भी पहुंचे। नक्शा बनाने की चर्चा के दौरान अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, एसडीएम बरखा सिंह, तहसीलदार चमन सिंह राणा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश चौधरी, सोमपाल सिंह भी मौजूद रहे।

इस दौरान भगवान परशुराम की जन्मस्थली को किस तरह से पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करना है, जिसमें सड़क निर्माण, सौंदर्यीकरण, धर्मशाला सत्संग भवन, सामुदायिक शौचालय, तालाब का सौंदर्यीकरण, सोलर प्लांट, तालाब में पानी भरे जाने की व्यवस्था, तालाब में गिरने वाले गंदे नालों की व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने आदि पर विचार विमर्श किया गया। अतिक्रमण करियों को नोटिस जारी करने का निर्णय हुआ। गंगा एक्सप्रेस-वे से सीधे आने वालों के लिए भी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने भगवान परशुराम जन्म भूमि प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से भी सुझाव मांगे और निर्माण कार्य में सहयोग करने की नगर वासियों से अपील की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जलालाबाद विधायक, पूर्व विधायक शरद वीर सिंह, समाजसेवी विनय शर्मा, चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता, रमाकांत मिश्रा, पूर्व चेयरमैन संजय पाठक, कृष्ण कुमार मंगलम, प्रदीप मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद चंद्र शर्मा, गोपाल मोहन द्विवेदी, गोविंद मोहन द्विवेदी, रजत मोहन द्विवेदी एडवोकेट, टीटू भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डीएम की चेतावनी भी बेअसर, चीनी मिलें नहीं कर रहीं किसानों का भुगतान

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में