पीलीभीत: प्रतिभावान युवाओं को कठिन दौर से गुजरते देख मन व्यथित- भाजपा सांसद वरुण गांधी

पीलीभीत: प्रतिभावान युवाओं को कठिन दौर से गुजरते देख मन व्यथित- भाजपा सांसद वरुण गांधी

अमृत विचार, पीलीभीत। भाजपा सांसद वरुण गांधी से एक गरीब छात्र ने मदद मांगी। इस पर उन्होंने उसकी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए विस्तृत डिटेल मांगी। साथ ही व्यवस्था को लेकर ट्वीट कर चिंता जताई। बता दें कि कई दिनों से सांसद वरुण गांधी युवाओं की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। एक छात्र …

अमृत विचार, पीलीभीत। भाजपा सांसद वरुण गांधी से एक गरीब छात्र ने मदद मांगी। इस पर उन्होंने उसकी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए विस्तृत डिटेल मांगी। साथ ही व्यवस्था को लेकर ट्वीट कर चिंता जताई। बता दें कि कई दिनों से सांसद वरुण गांधी युवाओं की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। एक छात्र ने ट्वीट कर उनसे मदद मांगी।

कहा कि मैंने देखा कि आप हम जैसे युवाओं की मदद कर रहे हैं। मेरी आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है मैं भी आगे पढ़ना चाहता हूं लेकिन ऐसा लगता है कि मैं अब और नहीं कर पाऊंगा, इसलिए मैं आपसे मदद मांग रहा हूं ताकि मैं और अधिक पढ़ सकूं। कृपया मेरी मदद करें। इस पर वरुण ने ट्वीट कर जवाब दिया।

कहा कि आपके जैसे प्रतिभावान युवाओं को ऐसे कठिन दौर से गुजरते देख मन व्यथित होता है। आपके इस संघर्ष में मैं सदैव आपके साथ हूँ। निःसंकोच अपनी पूरी जानकारी मुझसे साझा करें और निष्ठापूर्वक परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमए हाल पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक