आज़मगढ़ : यात्रा करने से पहले पढ़ें यह ज़रूरी खबर, बदल गया है इन ट्रेनों का रूट

आज़मगढ़ : यात्रा करने से पहले पढ़ें यह ज़रूरी खबर, बदल गया है इन ट्रेनों का रूट

आज़मगढ़, अमृत विचार। अगर आप उत्तर रेलवे की ट्रेनों से यात्रा करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद जंक्शन खंड पर खेतासराय-मेहरावां-मेहगावां स्टेशनों के दोहरीकरण व नान-इंटरलाक कार्य किए जाने के कारण गोदान व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया गया है। मुख्य जनसंपर्क …

आज़मगढ़, अमृत विचार। अगर आप उत्तर रेलवे की ट्रेनों से यात्रा करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है। उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद जंक्शन खंड पर खेतासराय-मेहरावां-मेहगावां स्टेशनों के दोहरीकरण व नान-इंटरलाक कार्य किए जाने के कारण गोदान व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24, 26, 27, 29 जून एवं एक जुलाई को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी। गोरखपुर से 24, 26, 28, 29 जून, एक एवं तीन जुलाई को चलने वाली 11056 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते जाएगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 25, 28, 30 जून एवं दो जुलाई को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ के रास्ते से जाएगी।छपरा से 25, 27, 30 जून एवं 02 जुलाई, को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते गुजरेगी।

इसी तरह सूरत से 23, 24, 26, 27, 29, 30 जून एवं एक जुलाई, को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन-वाराणसी सिटी-मऊ के रास्ते चलेगी। छपरा से 24, 25, 26, 28, 29 जून, एक, दो एवं तीन जुलाई को चलने वाली 19046 छपरा- सूरत- एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें –बरेली: उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने जंक्शन पर किया प्रदर्शन

 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पत्नी से हुआ विवाद तो ससुराल में ही युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Gorakhpur News | पत्नी-सास से तंग आकर गोरखपुर में मालती लॉन के मालिक ने दी जान, मां से मांगी माफी
शाहजहांपुर: सीएम योगी करेंगे हवाई पट्टी का निरीक्षण...डीएम ने तैयार किया व्यवस्थाओं का खाका
भारत में विकसित होगा स्वदेशी AI मॉड्यूल कृत्रिम मेधा मंच, आईटी मंत्री ने की सर्वम AI के चयन घोषणा 
Kailash Manasarovar Yatra: जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सरकार ने किया एलान, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Chitrakoot; उत्तर पुस्तिकाओं में नोट ढूंढ़ने के मामले में चार परीक्षक निलंबित; दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी हुए सस्पेंड