SRK ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने के मौके पर शेयर किया ‘पठान’ का टफ लुक, बढ़ाया इंटरनेट का पारा

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान से उनका लुक रिलीज कर दिया है। शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर यशराज फिल्म्स ने मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म पठान से एक्टर के बेहद इंटेंस लुक को रिलीज किया है। पठान के मोशन …
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान से उनका लुक रिलीज कर दिया है।
शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर यशराज फिल्म्स ने मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म पठान से एक्टर के बेहद इंटेंस लुक को रिलीज किया है। पठान के मोशन पोस्टर में शाहरुख गन-फ्लेक्सिंग डेंजरस लुक में नज़र आ रहे हैं, जो एक खतरनाक मिशन के लिए तैयार है।
फिल्म पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ”एक्शन थ्रिलर पठान में शाहरूख अल्फा मैन ऑन द मिशन हैं जो भारत में एक्शन जॉनर में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा। जब आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा और मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों को कहीं से भी निराश करेंगे। पठान में शाहरुख खान का लुक बहुत सहेज कर रखा गया था। दुनिया भर के फैंस लंबे समय से उनके लुक को जारी करने की मांग करते रहे हैं और हमें लगा कि उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इसे रिलीज करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। मुझे उम्मीद है कि लोगों को और शाहरुख के प्रशंसकों को पठान का उनका लुक पसंद आएगा।”
See you next year on 25th Jan, 2023. Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/MUN3XFq5u3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2022
उन्होंने कहा, ”शाहरुख खान के 30 साल भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने आप में एक सिनेमैटिक मोमेंट है और हम उनके लाखों-लाख फैंस के साथ इसे ग्लोबली सेलिब्रेट करना चाहते थे। आज शाहरुख खान का दिन है और हमें इसके बारे में दुनिया को बताने की जरूरत है। यह टीम पठान का शाहरुख को अनगिनत यादों और मुस्कुराहटों के लिए थैंक यू कहने का तरीका है जो सिनेमा में अपनी अविश्वसनीय यात्रा के दौरान उन्होंने हम सभी कोदिया है।”
गौरतलब है कि फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नज़र आने वाले हैं।पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु में 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।